ईको इंडिया के इस एपिसोड में देखिए संरक्षण की कुछ कामयाब मिसालें. एक ओर नीलगिरी में मूलनिवासी समुदायों के पारंपरिक ज्ञान को साथ लेकर एक बार फिर जंगलों को बहाल करने की कोशिश की जा रही है. दूसरी तरफ, केरल में 'सुस्थिरा तृथला प्रोजेक्ट' के तहत, जल संरक्षण के लिए एक जन अभियान चलाया जा रहा है.