ईको इंडिया के इस एपिसोड में जानेंगे कैसे निर्माण क्षेत्र से निकले कचरे का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा कार्नाटक के मिरिस्टिका दलदली जंगलों की होगी बात और जानेंगे यहां कैसे संवेदनशील वनस्पतियों और जीवों को संरक्षित किया जा रहा है. आखिर में ले चलेंगे तमिलनाडु, जहां के एक टेक्सटाइल हब में ईको फ्रेंडली डाई के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है.