इस एपिसोड में देखिए कि क्यों तमिलनाडु में अक्षय ऊर्जा की पहल धीमी पड़ रही है और क्या यहां अक्षय ऊर्जा के भविष्य को बचाया जा सकता है? एक खास रिपोर्ट जर्मनी से जहां कंपनियां खराब सोलर पैनलों की रीसायकलिंग कर के उनसे तांबा, सिलिकॉन और चांदी जैसी कीमती धातुओं को निकाल रही हैं. इसके अलावा जानिए कि कैसे चेन्नई की एक आर्किटेक्ट मौजूदा इमारतों को टिकाऊ संरचनाओं में बदल देती हैं.