ईको इंडिया के इस एपिसोड में देखिए कैसे वन्यजीवों और इंसानों के बीच बढ़ते संघर्ष में दोनों, को नुकसान हो रहा है. गिर अभयारण्य एशियाई शेरों की आखिरी बची बसाहट है. यहां शेरों की आबादी इतनी बढ़ गई है कि उनके लिए ये जगह छोटी पड़ रही है. उन्हें इंसानी बसाहटों में दाखिल होना पड़ रहा है. इससे शेरों और लोगों के बीच संघर्ष का जोखिम बढ़ता जा रहा है. क्या दोनों प्रजातियां मिल-जुलकर रह पाएंगी?