ईको इंडिया के इस एपिसोड में जानिए कि बड़े-बड़े प्रदूषित शहरों में हवा क्या वाकई साफ हो रही है. मिलेंगे उन लोगों से, जो कपड़ों से होने वाले कचरे को न सिर्फ कम कर रहे हैं, बल्कि रोजगार भी पैदा कर रहे हैं. चलेंगे लंदन की उस सड़क पर, जिसे शहर की पहली सोलर स्ट्रीट का दर्जा मिला है. आखिरी में मिलेंगे तमिलनाडु के उन बच्चों से, जो माइक्रोप्लास्टिक के बारे में जागरूक हो रहे हैं.