ईको इंडिया के इस एपिसोड में देखिए कि जिस चीज के कारोबार पर रोक लगी है, उसी पर कैसे टिका है मुंबई का भविष्य. मिलिए केरल में कपड़े के झोले बनाकर दलदलों को प्रदूषित होने से बचाने की कोशिश में लगीं विद्या अनुसूदन से. देखिए जर्मनी का वह इलाका, जहां कभी खनन होता था, लेकिन आज लोग खनन से बने गड्ढे देखने आते हैं और आखिर में मिलिए तमिलनाडु के कल्याण से, जो खेती के कचरे से कप-प्लेट बना रहे हैं.