एक नहीं कई मुकदमों का सामना कर रहे हैं डॉनल्ड ट्रंप
एक पॉर्न स्टार को चुप रहने के लिए पैसे देने पर मुकदमा डॉनल्ड ट्रंप की एकमात्र कानूनी मुसीबत नहीं है, बल्कि वो कई मुकदमों का सामना कर रहे हैं. जानिए कौन कौन से हैं ये मामले.
पॉर्न स्टार को पेमेंट
पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को पैसे देने के मामले में ट्रंप के खिलाफ आपराधिक आरोप दायर किए जा चुके हैं. वो ऐसी स्थिति का सामना करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं.
चुनावी हार को पलटने की कोशिश
जॉर्जिया राज्य में एक अभियोजक ट्रंप के खिलाफ 2020 में राज्य में उन्हें मिली चुनावी हार के नतीजे को अवैध रूप से पलटने की कोशिश के आरोपों की जांच कर रहे हैं. जांच जिन चीजों पर केंद्रित है उनमें ट्रंप द्वारा जॉर्जिया के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ब्रैड रफ्फैनस्पर्जर को की गई एक फोन कॉल शामिल है, जिसमें उन्होंने हार को पलटने के लिए पर्याप्त वोट ढूंढने के लिए कहा था.
कैपिटल बिल्डिंग पर हमला
छह जनवरी, 2021 को ट्रंप के समर्थकों द्वारा अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग पर हमले की जांच कर रही अमेरिकी संसद के हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव्ज की एक विशेष समिति ने न्याय मंत्रालय से कहा है कि वो ट्रंप के खिलाफ कई आरोपों के तहत मामला दर्ज करे. न्याय मंत्रालय पहले से 2020 के चुनावों में ट्रंप के कदमों और 2021 में व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद बेहद खुफिया कागजात रखने के मामलों में जांच कर रहा है.
गायब सरकारी रिकॉर्ड
अमेरिका के अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने अभियोजक जैक स्मिथ को ट्रंप के खिलाफ इन आरोपों की जांच करने के लिए नियुक्त किया है कि उन्होंने 2021 में राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद फ्लोरिडा स्थित अपने एस्टेट में खुफिया सरकारी दस्तावेज रखे. अगस्त 2022 में एफबीआई को ट्रंप के एस्टेट से करीब 13,000 कागजात मिले थे.
न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल का मुकदमा
न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिशिया जेम्स ने सितंबर 2022 में ट्रंप और उनके ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन पर धोखाधड़ी का मुकदमा कर दिया था. जेम्स का कहना था कि 2011 से 2021 के बीच गुमराह करने वाले एसेट वैल्यूएशन के 200 से ज्यादा उदाहरण पाए गए और ट्रंप ने अपनी नेट वर्थ को अरबों डॉलर बढ़ा चढ़ा कर बताया है.
मानहानि के मुकदमे
"एल्ले" पत्रिका की पूर्व स्तंभकार ई जीन कैरल ने ट्रंप के खिलाफ मानहानि के दो मुकदमे दर्ज कराए हैं. उनका आरोप है कि ट्रंप ने 1995 में न्यूयॉर्क की एक दुकान में उनके साथ बालात्कार करने की बात को नकार कर उनकी मानहानि की है. ट्रंप ने 2019 में कहा था कि वो कैरल को नहीं जानते हैं, "वो मेरे टाइप की नहीं है" और कैरल ने अपनी किताब की बिक्री बढ़ाने के लिए झूठ बोला था. (रॉयटर्स)