आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट की हिंसा के कारण उत्तरी इराक में अपने घरों से लाखों यजीदी लोगों को विस्थापित होना पड़ा. उनमें से भी इस अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को इसका गहरा सदमा पहुंचा है, देखिए उनके हालात.
कई धर्मों के मिले जुले रिवाज वाला धर्म यजीदी है. इसमें इस्लाम, ईसाइयत और कुछ दूसरे धर्मों के मिले जुले पुट हैं. इराक में रहने वाले इन लोगों पर आइसिस ने हमला बोला है. हालांकि उन्हें कुर्दों का समर्थन है.