दिल्ली को कब मिलेगी स्मॉग से राहत?
दिल्ली में इस हफ्ते स्मॉग की एक घनी चादर छा गई और पहले से खराब हवा की गुणवत्ता काफी गिर गई. जानिए क्या है इस समस्या के जड़ में.
कितना बुरा था स्मॉग
13 और 14 नवंबर को दिल्ली एनसीआर में ऐसा स्मॉग देखने को मिला जिसे कहीं "घना" तो कहीं "बहुत घना" श्रेणी में डाला गया. "घना" श्रेणी में सिर्फ 50 मीटर से 200 मीटर तक दिखाई देता है और "बहुत घना" श्रेणी में 50 मीटर से भी कम. 13 नवंबर को तो दिल्ली हवाई अड्डे समेत कई स्थानों पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. 14 नवंबर को फॉग थोड़ा कम हुआ और करीब 300 मीटर तक दिखाई देना शुरू हुआ.
कैसे बना स्मॉग?
अधिकारियों ने इसके लिए मौसम के हालात को जिम्मेदार ठहराया, जैसे ज्यादा ह्यूमिडिटी यानी हवा में नमी का होना. इसकी वजह से धुंध की छोटी छोटी बूंदें बन जाती हैं. इसके अलावा अधिकारियों के मुताबिक हवा के बहने की गति भी कम थी और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आ गई थी. 12 नवंबर को न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस था, जो 14 नवंबर को गिर कर 16.1 पर पहुंच गया था.
क्या प्रदूषण भी एक वजह थी?
अधिकारियों का कहना है कि प्रदूषण ने भी इस स्थिति में योगदान दिया था और स्विस संस्था आईक्यूएयर के सूचकांक में 13 नवंबर को दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई थी. इस दिन शहर की वायु गुणवत्ता इस मौसम में पहली बार "गंभीर" श्रेणी में पहुंच गई थी, जिसका मतलब होता है सूचकांक पर 400 से भी ज्यादा का स्कोर. 50 से नीचे अच्छा स्कोर माना जाता है.
क्या स्मॉग से सिर्फ दिल्ली प्रभावित थी?
घना स्मॉग पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के अन्य इलाकों में भी देखने को मिला. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी इसी तरह के हालात हैं.
क्या दिल्ली की हालत जल्द सुधरेगी?
अनुमान है कि 15 नवंबर को भी दिल्ली का प्रदूषण "गंभीर" श्रेणी में ही रहेगा, लेकिन उम्मीद है कि उसके बाद हालत में सुधार होगा और प्रदूषण "बहुत खराब" श्रेणी में पहुंच जाएगा, यानी सूचकांक पर 300 से 400 के बीच में. हवा की गति भी बढ़ने का अनुमान है.
कब मिलेगा समाधान
अधिकारियों को उम्मीद है कि हवा की रफ्तार बढ़ने और वायु प्रदूषण की स्थिति सुधरने से दिल्ली का स्मॉग छंट जाएगा और हालात सुधरेंगे. हालांकि ऐसा हर साल होता है और सर्दियों में दिल्ली की हवा के इस कदर खराब हो जाने का कोई टिकाऊ समाधान अभी तक सामने नहीं आया है. सीके/एके (रायटर्स)