साइबरबुलीइंग, यानी इंटरनेट पर किसी का आपकी खिल्ली उड़ाना, डराना-धमकाना, नीचा दिखाना, ऐसे अनुभव कई लोगों को होते हैं. कुछ लोगों पर इसका जोखिम ज्यादा होता है, जैसे कि विकलांगता से प्रभावित लोग. ऐसे अनुभव दिल-दिमाग को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. जर्मनी में एक नया ऐप प्रभावित लोगों की कारगर तरीके से मदद कर रहा है. क्या आप कभी साइबरबुलीइंग का शिकार हुए हैं, या आप उनमें हैं जो दूसरों को बुली करते हैं?