हर 60 घंटे में एक सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या
१९ जनवरी २०२२एक नई रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबिया में बीते साल 145 सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्याएं हुईं. मानवाधिकार, पर्यावरण या अन्य सामाजिक गतिविधियों में काम करने वाले ये लोग अपराध गिरोहों या हथियारबंद विद्रोही संगठनों के शिकार बने.
कोलंबिया के मानवाधिकार ऑम्बड्समन कार्लोस कामार्गो ने बताया कि 2021 में देश में 145 सामाजिक कार्यकर्ता अपराधियों द्वारा मार दिए गए. इनमें मानवाधिकार पर काम करने वालों के अलावा अन्या सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय लोग भी शामिल थे.
कामार्गो ने कहा, "हर मामले को लेकर हम बहुत दुखी हैं क्योंकि इनका हमारे समाज पर बड़ा असर था.”
तस्कर और विद्रोही सक्रिय
मंगलवार को आदिवासी संगठनों और अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी कोलंबिया में 14 वर्षीय एक पर्यावरण कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, जो हत्या की सबसे ताजा घटनाओं में से एक है.
कोलंबिया की सरकार ने कहा है कि ये सामाजिक कार्यकर्ता ऐसे लोगों द्वारा मारे गए हैं जो नशीली दवाओं की तस्करी के जाल पर कब्जा करना चाहते हैं या फिर देश के पूर्वी हिस्से में खनन की गतिविधियां कब्जाना चाहते हैं. इसी पूर्वी हिस्से में देश का सबसे गरीब ऐफ्रो-कोलंबियाई समुदाय रहता है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हत्याओं में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी पैसिफिक तट पर वैले डेल कूका में देखने को मिली. पिछले साल वहां हत्याओं की संख्या दोगुनी हो गई. 2020 में इस इलाके में 10 हत्याएं हुई थीं जो 2021 में बढ़कर 19 हो गईं.
कौन हैं पीड़ित?
सरकार का कहना है कि 2021 में मारे गए सामाजिक कार्यकर्ताओं में 120 पुरुष हैं जबकि 25 महिलाएं हैं. इनमें अधिकांश आदिवासी संगठनों, किसानों के समूहों या फिर यूनियन के प्रतिनिधि थे. सरकार ने उग्रवादी संगठन नेशनल लिबरेशन आर्मी (ELN) के अलावा अपराधी गिरोहों और कुछ दक्षिणपंथी हथियारबंद संगठनो को इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
हालांकि 2020 के मुकाबले 2021 में कम हत्याएं हुई हैं. 2020 में ऐसी हत्याओं की संख्या 182 थी. फिर भी, देश के राष्ट्रपति आइवन ड्यूक पर सामाजिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि कुछ संगठनों के मुताबिक असली संख्या इन आकंड़ों से कहीं ज्यादा हो सकती है.
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयुक्त के मुताबिक 78 हत्याओं की पुष्टि हुई है जबकि एक अन्य मानवाधिकार संगठन इंडेपाज का कहना है कि 171 सामाजिक नेता मारे गए हैं.
कोलंबिया का हालिया इतिहास बहुत रक्त-रंजित रहा है. 2016 तक देश में विद्रोही संगठन फार्क (FARC) सक्रिय था और उसने कई बड़े खूनी हमलों को अंजाम दिया. 2016 में उस संगठन का सरकार से शांति समझौता हुआ जिससे देश को राहत मिली.
फिर भी, कोलंबिया में कई हथियारबंद संगठन सक्रिय हैं. इनमें अपराध गिरोहों के अलावा हथियारबंद विद्रोही संगठन भी हैं जो अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए हिंसा का प्रयोग करते हैं. इंडेपाज का कहना है कि पिछले साल हिंसा की 90 से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दिया गया जिनमें 300 से ज्यादा आम नागरिक मारे गए.
वीके/एए (ईपीडी, रॉयटर्स)