सांपों को जानिए, कॉफी विद स्नेक्स में
ताइपे में पालतू जानवरों की एक दुकान ने एक अनोखा प्रयोग किया है. 'पाइथनिज्म' नाम की इस दुकान में ग्राहक अब सांपों के साथ बैठकर कॉफी पी सकते हैं.
सापों के साथ कॉफी
ताइपे में पालतू जानवरों की इस दुकान में सांपों के साथ कॉफी पी जा सकती है. सांपों के प्रति जागरूकता के लिए दुकान के मालिक लुओ चिन-यू ने यह पहल की है.
सांपों से जोड़ने की पहल
42 वर्षीय लुओ चिन-यू 2017 से 'पाइथनिज्म' नाम की दुकान चला रहे हैं. वह कहते हैं, "मैंने एक ऐसी जगह बनाई है जहां लोग सांपों को बिना किसी पूर्वाग्रह के समझ और पसंद कर सकें."
सांपों के लिए उत्साह
लुओ के पास ऐसे ग्राहक आते हैं जो सांपों को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनमें से एक, लू टिंग-चिन, अपनी बेटी को सांप दिखाने लाए. लू ने कहा, "इस गतिविधि के जरिए मेरी बेटी छोटे जानवरों की देखभाल करना और उनकी कद्र करना सीख सकती है."
ताइवान में सांप
ताइवान में इस साल के चीनी नववर्ष का प्रतीक सांप है. इस नए साल में सांपों की तस्वीरें हर जगह देखी जा रही हैं. सांपों को ताइवान और चीनी संस्कृति में मिलाजुला प्रतीक माना जाता है. कुछ परंपराओं में यह शुभ माने जाते हैं, तो कुछ में अशुभ.
60 प्रजातियां
ताइवान उपोष्णकटिबंधीय और पहाड़ी इलाका है, वहां लगभग 60 प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं. इनमें से कई प्रजातियां अद्भुत और दिलचस्प हैं. सांपों के प्रति लोगों के नजरिए को बदलने के लिए 'पाइथनिज़्म' की यह पहल खासा असर डाल रही है.
सांपों का महत्व
ताइवान के कुछ स्थानीय समुदाय सांपों को संरक्षक आत्मा मानते हैं. हालांकि, ताइवान में खतरनाक सांप भी पाए जाते हैं, जैसे वाइपर और कोबरा. फिर भी, जहर के इलाज की उपलब्धता के कारण मौत के मामले काफी कम हैं. वीके/एनआर (रॉयटर्स)