दो दशकों से नहीं गिरी इतनी बर्फ
१० जनवरी २०१९विज्ञापन
बर्फ से बनी ऊंची ऊंची इमारतें और प्रतिमाएं दुनिया भर के सैलानियों को चीन के हारबिन शहर की तरफ खींच लाती हैं. यहां दुनिया के कई अजूबों को बर्फ में ढाला गया है. वैसे यह फेस्टिवल खुद में किसी अजूबे से कम नहीं है.