कौन हैं "स्लम प्रिसेंस" मलीशा खारवा
कुछ साल पहले तक लोग मलीशा खारवा को जानते तक नहीं थे. लेकिन एक अमेरिकी पर्यटक की वजह से वह अब दुनिया भर में मशहूर हो रही हैं. वह सोशल मीडिया की नई सनसनी बन गई हैं.
कौन हैं मलीशा खारवा
15 साल की मलीशा खारवा मुंबई की रहने वाली एक साधारण लड़की हैं. लेकिन तीन साल पहले हुई एक अमेरिकी पर्यटक से उनकी मुलाकात ने उनकी किस्मत बदल दी. ये अमेरिकी पर्यटक हॉलीवुड अभिनेता और कोरियोग्राफर रॉबर्ट हॉफमैन थे.
"प्रिंसेस फ्रॉम द स्लम"
मलीशा खारवा को साल 2020 में सबसे पहले हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट हॉफमैन ने खोजा था. रॉबर्ट ने ही मलीशा के लिए "गो फंड मी पेज " बनाया जिससे वह चर्चा में आईं. इसके बाद मलीशा की जिंदगी पूरी तरह बदल गई.
सोशल मीडिया सनसनी और ब्रांड मॉडल
इसी साल मार्च में मलीशा खारवा को लग्जरी ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल्स ने "द युवती कलेक्शन" का चेहरा बनाया था. इस ऐड कैंपेन के जरिए कंपनी ने युवा महिलाओं को आकर्षित करने की कोशिश की. इससे पहले वह कॉस्मोपोलिटन इंडिया मैग्जीन के कवर पेज पर भी आ चुकी हैं.
कैमरे से बदली जिंदगी
कभी झुग्गी बस्ती में रहने वाली मलीशा अब एक कमरे के अपार्टमेंट में रहती हैं. अब उनके घर में टॉयलेट है और पानी की सप्लाई की सुविधा भी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स से मलीशा कहती हैं, "मुझे अच्छा लगता है, क्योंकि मैं कैमरे पर और असल जीवन में अलग दिखती हूं."
मलीशा के सपने
मलीशा को उम्मीद है कि ये सफलताएं एक मॉडल या डांसर के रूप में करियर के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगी. हालांकि वह स्कूल खत्म होने तक अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना का इरादा रखती हैं.
किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं मलीशा
मलीशा कहती हैं कि अब कई लोग उन्हें पहचानते हैं और उनके साथ तस्वीरें निकालते हैं. वह कहती हैं, "ऐसे पल में मुझे खुद पर बहुत गर्व महसूस होता है." साथ ही वह यह भी कहती हैं कि कई बार उन्हें ऐसा लगता है कि लोग कुछ ज्यादा ही तस्वीरें खींच रहे हैं.
नहीं है मां
मुखर और विनम्र मलीशा की जिंदगी में मां की कमी है. मलीशा जब छोटी थी तब उनकी मां का निधन हो गया था. उनके पिता ने अपने दोनों बच्चों को बड़ा किया. पहले मलीशा और उनका परिवार एक झुग्गी बस्ती में रहता था.
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर
मलीशा इंटरनेट पर बहुत एक्टिव रहती हैं और वह सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. सोशल मीडिया पोस्ट के लिए वह "प्रिंसेस फ्रॉम द स्लम" हैशटैग का इस्तेमाल करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 3,67,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.