क्या Extended Reality (XR) तकनीक पर्यावरण संरक्षण के लिए आपकी सोच बदल सकती है? जानिए दक्षिण अफ्रीका की एक कंपनी हैबिटाट एक्सआर पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के लिए किस तरह डिजिटल अनुभवों की मदद ले रही है. यह कंपनी वर्चुअल रिएलिटी और होलोग्राम्स जैसी तकनीकों के साथ किस्सागोई को मिलाकर लोगों में जंगली जानवरों के लिए सहानुभूति भी जगाती है.