भारत में ज्यादातर अंडे दड़बों में बंद मुर्गियों से आते हैं. फ्री-रेंज मुर्गीपालन ना केवल जानवरों के लिए बेहतर है, बल्कि दड़बों में पाली जाने वाली मुर्गियों के अंडों की तुलना में इनका स्वाद भी बेहतर होता है. दक्षिण भारत में फ्री-रेंज अंडों की मांग बढ़ रही है और इससे मुर्गीपालक किसानों को भी फायदा हो रहा है.