बुल्गारिया में शारीरिक हिंसा करने वालों पर अब सख्त हुई सरकार
८ अगस्त २०२३बुल्गारिया में इन कानूनों में बदलाव की वजह है हाल ही में हुई एक घटना और उसके बाद देश भर में हुए जबरदस्त विरोध प्रदर्शन. इसमें एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने बॉक्स कटर चाकू से अपनी पूर्व प्रेमिका पर 21 बार वार किया. इसके साथ ही उसने 18 साल की किशोरी की नाक तोड़ी और उसके बाल भी काट दिए.
घरेलू हिंसा पर विशेष ध्यान
सरकार ने खासतौर से घरेलू हिंसा के खिलाफ सख्तीबढ़ाने का फैसला किया है. जहां पहले "मध्यम शारीरिक चोट" पहुंचाने के लिए अधिकतम छह साल की सजा थी, जिसे बढ़ाकर आठ साल कर दी गई है. साथ ही और भी अहम बदलाव किए गए हैं. बुल्गारिया की संसद ने सोमवार को दंड संहिता से "मामूली शारीरिक चोट" के अपराधियों के लिए प्रोबेशन की संभावना को भी हटा दिया है. इसमें दो साल तक की जेल की सजा हो सकती है. साथ ही घरेलू हिंसा से सुरक्षा से जुड़े एक अलग कानून में भी संशोधन किया गया है.
इसमें कानून निर्माताओं ने "अंतरंग संबंध" में हुई हिंसा को भी शामिल कर लिया है. इसमें विवाहित जोड़ों की तरह अंतरंग संबंध में रहने वाले जोड़े भी सुरक्षा की मांग कर सकते हैं. इससे सुरक्षा का दायरा बढ़ गया है.
बवाल होने पर गिरफ्तारी
महिलापर हमला वाले मामले में आरोपी को शुरू में गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में चोटों को "मामूली" मानकर उन्हें छोड़ दिया गया. यह बात कही गई कि इन चोटों से जीवन के लिए खतरा नहीं है. मीडिया में इस बारे में खबरें आने के बाद न्याय की मांग को लेकर बाल्कन राष्ट्र में प्रदर्शन शुरू हो गए. इसके बाद ही 26 वर्षीय संदिग्ध की गिरफ्तारी हुयी. इस शख्स पर किशोरी को जान से मार देने की धमकी देने के भी आरोप हैं.
बुल्गारिया के गैर सरकारी संगठनों के अनौपचारिक आंकड़ों के हिसाब से इस वर्ष अब तक कम से कम 14 महिलाओं की हत्या उनके परिचित पुरुषों ने की है. राष्ट्रीय पुलिस डाटा बताते हैं कि 2023 के पहले छह महीनों में पुलिस ने घरेलू हिंसा के 596 मामलों की जांच की. पिछले साल इस अवधि में 426 मामलों की जांच की गई थी.
एएफपी (एचवी/एनआर)