जर्मनी के निर्यात पर ब्रेक्जिट का बड़ा असर होगा. चीजें और उलझ जाएंगी और दाम भी बढ़ेंगे. जानिए ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से निकल जाने से जर्मनी को किस तरह से फर्क पड़ेगा.
2016 में यूके ने ब्रेक्जिट का फैसला किया. अब उस पर अमल होने लगा है. संबंधों की कड़ियां एक एक कर टूट रही हैं और ब्रिटेन भारी मुश्किल में फंसता जा रहा है.