4 फुट का मुर्गा, कीमत सवा तीन लाख
ब्राजील के एक किसान रूबेन्स ब्राज ‘जाइंट इंडियन रूस्टर’ की ब्रीडिंग करते हैं. हालांकि शुरुआत में उन्हें पता नहीं था कि उनके मुर्गे आकार में इतने बड़े हो जाएंगे.
चार फुट का मुर्गा
इस मुर्गे की लंबाई 47 इंच यानी 3.9 फुट तक हो सकती है. यह रूस्टर की नयी नस्ल है जिसे अभी औपचारिक मान्यता नहीं मिली है.
जाइंट इंडियन रूस्टर
रूबेन्स ब्राज मुर्गे ब्रीडिंग के पेशे में हैं. उनके ‘जाइंट इंडियन रूस्टर‘ इतने बड़े होते हैं कि देखने वाला हैरान भी होता है. ब्राज कहते हैं कि एक मुर्गा 4,000 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 3.3 लाख रुपये तक बिक सकता है और हजारों लोग उनके मुर्गों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
शौक से व्यापार तक
ब्राज कहते हैं कि उन्होंने ब्रीडिंग शौकिया तौर पर शुरू की थी लेकिन फिर अन्य लोग भी इसमें दिलचस्पी दिखाने लगे और यह शौक व्यापार में बदल गया.
सबसे बड़ा बाजार
ब्राजील दुनिया का सबसे बड़ा पोल्ट्री निर्यातक है और वहां दुनिया की कुछ सबसे बड़ी मीट सप्लायर कंपनियां हैं. लेकिन ब्राज की कंपनी एवीकल्टरा जाएगांटे अपनी तरह की अकेली कंपनी है.
300 मुर्गों का घर
ब्राज बताते हैं कि एवियन फ्लू बीमारी और ट्रांसपोर्ट में आ रही दिक्कतों के कारण अब वह फर्टिलाइज किये गये अंडे सप्लाई करने पर ध्यान दे रहे हैं. उनके पास लगभग 300 विशालकाय मुर्गे हैं.