स्किन केयर, मेकअप और फिटनेस के वीडियो की इंटरनेट पर भरमार है. इन्फ्लूएंसर आपको बताते हैं कि क्या खूबसूरत माना जाता है, किस तरह पतले हो सकते हैं. खास तरह से दिखने का दबाव कई लोगों पर बुरा असर डालता है. उनमें हीनभावना भर सकती है, आत्मविश्वास टूट सकता है. अब कुछ इन्फ्लुएंसर बॉडी न्यूट्रैलिटी के बारे में बात कर रहे हैं. वो इस बात पर जोर डालते हैं कि आप जैसे हैं, काफी हैं.