एयरपोर्ट, अस्पतालों या बड़े दफ्तरों में अक्सर कई जगहें खोजना आसान नहीं होता. जो दृष्टिदोष से जूझ रहे हैं या देख नहीं सकते, उनके लिए तो चुनौती और बड़ी है. एक नई ऐप इस समस्या को सुलझाने के लिए काम कर रही है. बिंडी मैप्स के मुताबिक, उनकी ऐप 30 सेंटीमीटर की सटीकता के साथ दिशाएं बताती है.