वॉरेन बफेट की 8 खास बातें
वॉरेन बफेट की 8 खास बातें
रिटायर हो रहे हैं वॉरेन बफेट
बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में गिने जाने वाले बफेट ने हाल ही में घोषणा की कि वह 2025 के अंत तक पद से हट जाएंगे. आगे की स्लाइडों में जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, जो दिखाती हैं कि क्यों उन्हें ‘ओरेकल ऑफ ओमाहा’ कहा जाता है.
11 साल की उम्र में किया पहला निवेश
महज 11 साल की उम्र में वॉरेन बफेट ने तीन शेयर खरीदे थे. तब से ही उन्होंने निवेश की दुनिया में कदम रख लिया था.
14 साल की उम्र में भरा पहला टैक्स रिटर्न
सिर्फ 14 साल की उम्र में बफेट ने पहला इनकम टैक्स रिटर्न भरा, जिसमें उन्होंने साइकिल के लिए 35 डॉलर की कटौती भी दिखाई थी.
1958 से एक ही घर में रह रहे हैं
वॉरेन बफेट ने 1958 में ओमाहा शहर में 31,500 डॉलर में एक घर खरीदा था. आज भी वह उसी घर में रहते हैं.
हर दिन पांच–छह घंटे पढ़ते हैं
बफेट अपना ज्यादातर समय पढ़ने में बिताते हैं. वह रोजाना पांच से छह घंटे किताबें और रिपोर्ट्स पढ़ते हैं.
99 फीसदी संपत्ति दान करने का एलान
वॉरेन बफेट ने वादा किया है कि वह अपनी लगभग 99 फीसदी दौलत दान कर देंगे, ज्यादातर बिल गेट्स की संस्था के जरिए.
50 साल की उम्र के बाद बनाई असली दौलत
बफेट ने ज्यादातर पैसा 50 की उम्र के बाद कमाया. कंपाउंड इंटरेस्ट और लंबे समय तक निवेश से उनकी संपत्ति तेजी से बढ़ी.
स्मार्टफोन नहीं है
बफेट के पास अब भी स्मार्टफोन नहीं है. वह पुराना फ्लिप फोन इस्तेमाल करते हैं और अब तक सिर्फ एक ईमेल भेजने का दावा करते हैं.
बच्चों जैसी पसंद: बर्गर और आइसक्रीम के शौकीन
बफेट को बर्गर खाना और डेयरी क्वीन की आइसक्रीम बेहद पसंद है. बफेट कहते हैं कि वह "छह साल के बच्चे" की तरह खाते हैं.