सारा तालिबी कर रही हैं तस्वीरों से क्रांति
सारा तालिबी की तस्वीरें हैरान करती हैं, परेशान करती हैं और फिर वे भाव जगाती हैं जिन्हें समानुभूति कहा जा सकता है. बेल्जियम की इस सोशल मीडिया स्टार ने विकलांगता के बारे में जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाया है.
साध लिए पैर
सारा तालिबी सारे काम अपने पांवों से करती हैं. खाना बनाना, पेंटिंग और बहुत से काम उन्होंने अपने पैरों से साध लिए हैं.
सब काम पैरों से
बेल्जियम की रहने वालीं सारा तालिबी कहती हैं कि विकलांग होना किसी इंसान की पूरी पहचान नहीं है. बिना बाहों के जन्मीं तालिबी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा काम कर रही हैं.
यूट्यूब पर कमाल
यूट्यूब पर उनके पैरों से खाना बनाने के वीडियो खूब देखे जाते हैं. उन्होंने पैरों से काम करने में अद्भुत दक्षता हासिल कर ली है.
काम आया सोशल मीडिया
तालिबी सोशल मीडिया की शुक्रगुजार हैं. वह कहती हैं, “सोशल मीडिया के युग का शुक्रिया कि हम तस्वीरों की ताकत का प्रयोग कर सकते हैं. दस साल पहले भी विकलांगों के शरीरों को देखना लगभग अकल्पनीय था. अब यह बहुत सहनीय और कम परेशान करने वाला हो चुका है.”
अभ्यास से सीखा
सारा तालिबी 40 साल की हैं. जैसे-जैसे वह बड़ी होती गईं उन्होंने पैरों से ही हाथों के काम करने का अभ्यास किया.
करोड़ों फॉलोअर्स
सोशल मीडिया पर सारा तालिबी के करोड़ों फॉलोअर्स हैं. चार साल की बेटी की मां तालिबी कहती हैं कि वह बचपन में अनुवादक बनना चाहती थीं लेकिन शारीरिक बाधाएं उनके आड़े आ गईं. वह कहती हैं कि अक्सर विकलांगता के साथ जीने वाले लोगों के साथ बच्चों की तरह व्यवहार किया जाता है. वह कहती हैं, “मैंने महसूस किया कि हम हमेशा अपनी हदों से आगे जा सकते हैं.”