रोबोट खरीदना चाहते हैं, चीन के इस रोबोट स्टोर में मिलेंगे 100 से अधिक रोबोट
सापेक्षता समेत कई बड़े सिद्धांत देने वाले अल्बर्ट आइनस्टाइन का ह्यूमनॉइड रोबोट, शतरंज खेलने के लिए रोबोट या फिर रोबोटिक पालतू कुत्ता, चीन में हाल में खुले रोबोट्स स्टोर में 100 से अधिक रोबोट बेचने के लिए रखे गए हैं.
आइनस्टाइन जैसा दिखने वाला ह्यूमनॉइड रोबोट
ये उन 100 से अधिक रोबोटों में से कुछ हैं, जिन्हें बीजिंग में हाल ही में खुले एक नए रोबोट स्टोर में बेचा जाएगा. यहां पर आप यूबीटेक रोबोटिक्स और यूनिट्री रोबोटिक्स जैसे 40 से अधिक चीनी ब्रांडों के ह्यूमनॉइड रोबोट्स खरीद पाएंगे.
सब काम करने वाले रोबोट
फार्मेसी की शेल्फ से बक्से उठाने से लेकर बार के पीछे से ड्रिंक्स परोसने तक, सरकार द्वारा संचालित इस सुविधा में रोबोट यह दर्शाते हैं कि ह्यूमनॉइड रोबोट विकास कितनी दूर तक पहुंच चुका है और इसे कितनी दूर तक जाना है.
ऐतिहासिक व्यक्तित्व जैसे दिखने वाले रोबोट
काम करने वाले रोबोटों के अलावा, प्रदर्शन पर रखे गए रोबोटों में फुटबॉल या चीनी शतरंज खेलने वाले रोबोट भी शामिल हैं, साथ ही वैज्ञानिक अल्बर्ट आइनस्टाइन और आइजक न्यूटन से लेकर चीन के महानतम कवियों में से एक माने जाने वाले ली बाई जैसे ऐतिहासिक व्यक्तित्व भी शामिल हैं.
एआई और ह्यूमनॉइड रोबोट में लंबी छलांग
यह स्टोर चीन के उन पहले स्टोरों में से एक है जो ह्यूमनॉइड रोबोट और उपभोक्ता-उन्मुख रोबोट बेचता है. चीन पहले ही एआई और रोबोटिक्स में अग्रणी बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
रोबोटिक्स पर चीन का जोर
चीन बूढ़ी होती आबादी और धीमी होती विकास दर जैसी चुनौतियों का सामना कर रहा है. इसलिए वह एआई और रोबोटिक्स पर ज्यादा जोर दे रहा है.
रोबोटिक्स पर चीन का निवेश
चीन में इस क्षेत्र को पिछले एक साल में 20 अरब डॉलर से ज्यादा की उदार सब्सिडी से बढ़ावा मिला है, जबकि बीजिंग ने एआई और रोबोटिक्स स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए 137 अरब डॉलर के फंड की योजना बनाई है.