क्लीनर का काम और 1,000 डॉलर तनख्वाह. या फिर दूसरा काम और सैलरी 16,000 डॉलर महीना. ट्रैवल एजेंटों के जाल और लालच भरे ऐसे ऑफरों ने कई बांग्लादेशी युवाओं को यूक्रेन की जंग में धकेल दिया है. वे रूसी सेना के लिए लड़ रहे हैं. ढाका से नाहिद अंजुमन की रिपोर्ट.