अमेरिका में वांछित क्रिप्टो को-फाउंडर केरल से गिरफ्तार
१३ मार्च २०२५अमेरिका में प्रतिबंधित क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज गरांटेक्स के लिथुआनियाई सह-संस्थापक अलेक्सेय बेस्कियोकोव को भारत में गिरफ्तार किया गया. उन पर अरबों डॉलर के अवैध धन की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं. बेस्कियोकोव की गिरफ्तारी अमेरिका में अभियोग और गरांटेक्स की संपत्तियों की जब्ती के बाद हुई है.
बेस्कियोकोव को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और केरल पुलिस द्वारा एक अभियान के तहत मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के वक्त 46 साल के बेस्किओकोव केरल के वरकला में छुट्टी मना रहे थे. बेस्कियोकोव की गिरफ्तारी पर सीबीआई ने कहा कि वह अमेरिका में 'वांछित' थे और वॉशिंगटन के अनुरोध पर भारत के विदेश मंत्रालय ने एक प्रोविजनल गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. सीबीआई ने कहा कि बेस्कियोकोव भारत से भागने की योजना बना रहे थे.
भारत में क्रिप्टो ट्रेडिंग का उछाल: छोटे शहरों से बढ़ी मांग
बेस्कियोकोव पर अमेरिका ने क्या आरोप लगाए
अमेरिका ने बेस्कियोकोव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें क्रिप्टो एक्सचेंज के जरिए आतंकवादी समूहों, मादक पदार्थों के तस्करों और साइबर अपराधियों को मनी लॉन्ड्रिंग की अनुमति देना शामिल था. पुलिस के अनुसार, बेस्कियोकोव ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक और साइबर अपराधी संगठनों द्वारा अरबों डॉलर की मनी लॉन्ड्रिंग में मदद की. 7 मार्च को अमेरिका के न्याय विभाग ने बेस्कियोकोव और गरांटेक्स के एक अन्य कथित सह-संस्थापक 40 साल के अलेक्जेंडर मीरा सेर्दा के खिलाफ अभियोग पत्र जारी किया था. सेर्दा संयुक्त अरब अमीरात में रहते हैं और वह एक रूसी नागरिक हैं.
आतंकवादी समूहों, ड्रग तस्करों की मदद का आरोप
बेस्कियोकोव की गिरफ्तारी ऐसे में मौके पर हुई है जब अमेरिका के न्याय विभाग ने उनके खिलाफ अभियोग पत्र जारी किया है. साथ ही पिछले सप्ताह एक क्रिप्टो एक्सचेंज की जब्ती हुई थी. 2.6 करोड़ डॉलर की संपत्ति को फ्रीज करने और बेस्कियोकोव और उनके सहयोगी सेर्दा के खिलाफ अभियोग पत्र जारी करने के बाद से ही एजेंसियों पर गिरफ्तारी का दबाव बढ़ गया था.
क्रिप्टो चोरी से एटमी कार्यक्रम के लिए फंड जुटाता उत्तर कोरिया
अमेरिकी न्याय विभाग के प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि गरांटेक्स के सह-संस्थापकों में से एक अलेक्सेय बेस्किओकोव को संयुक्त राज्य अमेरिका के अनुरोध पर भारत में गिरफ्तार किया गया था."
उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका बेस्किओकोव को अमेरिका प्रत्यर्पित करने का प्रयास करेगा, जो कि वैश्विक अपराध और आतंकवाद को कथित रूप से बढ़ावा देने वाली मनी लॉन्ड्रिंग सेवाओं के खिलाफ सालों से चल रही लड़ाई में एक बड़ी जीत होगी.
भारत लगातार दूसरे साल क्रिप्टोकरंसी अपनाने में सबसे आगे
इस गिरफ्तारी से पता चलता है कि ट्रंप प्रशासन ने कुछ क्षेत्रों, जैसे आक्रामक साइबर ऑपरेशन में रूस पर दबाव कम कर दिया है, लेकिन न्याय विभाग अभी भी रूस से जुड़े अभियुक्तों की आक्रामक तरीके से तलाश कर रहा है. 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के लगभग एक महीने बाद अमेरिका ने गरांटेक्स पर प्रतिबंध लगा दिया था.
एए/आरएस (रॉयटर्स)