नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइटक्लब में आग से 51 लोगों की मौत
१६ मार्च २०२५आग की यह घटना "पल्स" नाम के नाइटक्लब में हुई जो पूर्वी शहार कोचानी में है. यहां हादसे के वक्त 1,000 से ज्यादा लोग जमा थे जिनमें ज्यादातर युवा थे. ये सभी देश में मशहूर हिप हॉप जोड़ी डीएनके के लाइव कंसर्ट के लिए वहां पहुंचे थे. हादसे की जगह का दौरा करने के बाद देश के नॉर्थ मैसेडोनिया के गृह मंत्री पान्स तोस्कोव्सकी ने बताया, "फिलहाल हमारे पास जो आंकड़े मौजूद हैं उनके मुताबिक 51 लोगों ने आन गंवाई है."
युवाओं की मौत
इसके साथ ही तोस्कोव्सकी ने यह भी बताया कि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिन्हें आसपास और वहां से करीब 30 किलोमीटर दूर राजधानी के अस्पतालों में ले जाया गया है. वॅालंटियरों और स्थानीय लोगों ने भी इस काम में राहत और बचाव में जुटे कर्मचारियों की मदद की. घटना के बाद बड़ी संख्या में पीड़ितों के परिजन क्लब के बाहर जमा हो गए और अधिकारियों से उनके बारे में जानकारी देने की गुहार लगा रहे थे.
प्रधानमंत्री ह्रिस्तिजान मिकोस्की ने एक्स पर लिखा है, "यह मैसेडोनिया के लिए एक मुश्किल और बहुत दुखद दिन है. इतने सारे युवाओं की जिंदगी का नुकसान कभी पूरा नहीं किया जा सकता, उनके परिवारों, प्रियजनों और मित्रों को पहुंचा दुख अतुलनीय है. लोग और सरकार उनके वश में जो कुछ भी है वो कर के उनके दुख को हल्का करने और उनके इस बेहद मुश्किल समय में उनकी मदद की कोशिश करेंगे."
कॉन्सर्ट आधी रात के करीब शुरू हुआ. ऑनलाइन मीडिया संस्थान एसडीके के मुताबिक आग स्थानीय समय के मुताबिक सुबह तीन बजे भड़की. तोस्कोव्सकी के मुताबिक संभवतया आग का कारण पायरोटेक्निक उपकरणों का इस्तेमाल था जिन्हें कॉन्सर्ट में "लाइट इफेक्ट तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है."
कैसे लगी आग?
तोव्स्कोव्सकी ने बताया, "कथित स्प्रिंकलरों को एक्टिवेट करते समय चिंगारी ने छत में आग लगा दी जो आसानी से जलने वाली चीजों से बना था, थोड़े ही समय में आग पूरे डिस्कोथेक में फैल गई और वहां बहुत सारा धुआं भर गया."
घायलों को राजधानी स्कोपे के अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टरों ने कई चक्कर लगाए. सोशल मीडिया पर डाले गए हादसे से पहले के वीडियो और तस्वीरें में स्टेज जेट नजर आ रहे हैं. स्टेज जेट एक तरह की आतिशबाजी है जिन्हें घर के अंदर भी जलाया जा सकता है और अकसर कॉन्सर्ट में इसका इस्तेमाल होता है.
मीडिया में आ रहे एक वीडियो में इमारत का मुख्य दरवाजा दिख रहा है जो आग की लपटों में घिर कर पूरी तरह काला पड़ गया है.
बाल्कन देश नॉर्थ मैसेडोनिया की सीमाएं चारों तरफ जमीन से घिरी है. यहां की कुल आबादी 20 लाख से कम है. यह देश यूरोपीय संघ की सदस्यता पाने के इंतजार में है. सितंबर 2021 में नॉर्थ मैसेडोनिया के उत्तर पश्चिमी शहर तेतोवो के एक अस्पताल की एक यूनिट में लगी आग में कोविड-19 के 14 मरीजों की मौत हो गई थी.
एनआर/एसके (एएफपी, डीपीए)