भारत में बहुत से किसान खेती से जीने लायक भी नहीं कमा पा रहे. ऐसे में कृषि की नई तकनीकें उत्पादकता और आय, दोनों बढ़ा सकती हैं. डीडब्ल्यू ने मुलाकात की केरल के एक ऐसे समुदाय से, जिन्होंने मिट्टी छोड़, पानी में खेती करनी शुरू कर दी है और अब अच्छी आमदनी पा रहे हैं.