मेक्सिको में मिला एक हजार साल पुराना माया सभ्यता का महल
पुरातत्वविदों को मेक्सिको में माया सभ्यता के महल के अवशेष आधे फुटबॉल की पिच जितने क्षेत्र में मिले हैं. एक हजार साल पुराने इस महल की खोज तो बस शुरुआत भर है. पुरातत्वविदों का कहना है आगे की खोज और भी रोमांचकारी होगी.
1. कहां खोजा गया माया सभ्यता का महल
मेक्सिको के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एंथ्रोपोलॉजी एंड हिस्ट्री के लिए काम कर रहे मानवशास्त्र विशेषज्ञों के मुताबिक यह महल पूर्वी मेक्सिको के कुलुबा शहर में खोजा गया है.
2. कौन रहता था इस महल में
माया सभ्यता के दौरान महल में काम करने वाले उच्च पदाधिकारी ही इसमें रहा करते थे. यह महल एक हजार साल से भी ज्यादा पुराना बताया जा रहा है.
3. कितना बड़ा है महल
संस्थान के विशेषज्ञों की माने तो यह महल छह मीटर ऊंचा और 55 मीटर लंबा रहा होगा. एक फुटबाल पिच की आधी से अधिक लंबाई जितने क्षेत्र में यह महल बसा था. इस महल में माया सभ्यता के लोग करीब 600 से 1050 ईसवी तक रहे होंगे.
4. क्या है माया सभ्यता
करीब 1800 ईसा पूर्व मेक्सिको में माया सभ्यता का विकास शुरू हुआ. 250 ईसवी तक यह सभ्यता अपने चरम पर थी. अपने आखिरी चरण में 250 से 900 ईसवी के बीच माया सभ्यता दक्षिणी मेक्सिको, ग्वाटेमाला, बेलीज और होंडुरास के बड़े हिस्सों तक फैल चुकी थी. इस सभ्यता का व्यापार नेटवर्क भी व्यापक था. माया सभ्यता का बड़े क्षेत्र पर नियंत्रण था.
5. खोज की शुरुआत भर है महल
मेक्सिको के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एंथ्रोपोलॉजी एंड हिस्ट्री के पुरातत्वविदों ने वीडियो जारी कर कहा, "यह काम तो शुरुआत भर है, हमने साइट पर आकर्षक संरचनाओं में से केवल एक को ही उजागर करना शुरू किया है." इस महल के साथ विशेषज्ञ इस क्षेत्र की चार अन्य संरचनाओं की खोज कर रहे हैं. जिसमें एक वेदी, दो आवासीय भवनों के अवशेष और एक गोल संरचना है. गोल सरंचना को ओवन माना जा रहा है.
6. जंगल ने बचाया महल को
मौसम की मार से इस पुरातात्विक स्थल को बचाये रखने में आसपास के जंगलों की बड़ी भूमिका मानी जा रही है. मेक्सिको के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एंथ्रोपोलॉजी एंड हिस्ट्री के मुताबिक आम जनता के लिए जंगल का यह इलाका मध्यम अवधि के लिए खोला जाएगा.