प्राचीन इंका सभ्यता में कोई लिखित भाषा नहीं थी. ऐसे में साम्राज्य चलाने के लिए गांठों की एक अद्भुत भाषा का इस्तेमाल किया जाता था. रस्सी में कितनी गांठें हैं, गांठें किस जगह हैं, इन सबका खास मतलब था. हालांकि, इस रहस्यमय भाषा की सभी परतें आज भी नहीं खुल पाई हैं.