दुबई की पहली महिला स्वॉट टीम
दुबई को उसकी पहली महिला स्वॉट (SWAT) टीम मिली है. पिछले महीने ही दुबई पुलिस ने इसका ऐलान किया था. देखिए, इन जांबाजों की ट्रेनिंग...
पहली महिला कमांडो
ये हैं दुबई की महिला स्वॉट टीम की सदस्य, जो जमकर अभ्यास करती हैं. यह एक नई टीम है, जो दुबई में पहली बार बनाई गई है.
दस कमांडो
फिलहाल टीम में दस महिला कमांडो हैं जिन्होंने सख्त ट्रेनिंग के बाद इस टीम में जगह बनाई है. महिलाओं की उम्र 24 से 44 वर्ष के बीच है.
24 घंटे काम
इन महिलाओं को 24 घंटे लगातार काम करने के लिए तैयार किया गया है. इस दल को जो अभियान दिए जाएंगे उनमें खतरनाक कैदियों की पहरेदारी भी शामिल है.
लंबा अनुभव
टीम में शामिल कमांडो में से कुछ हैं जो 12-14 साल से अलग-अलग विभागों में बतौर पुलिसकर्मी काम कर रही थीं और अब ट्रेनिंग पास कर कमांडो बन गई हैं.
जोश है, पूरा है
यह स्वॉट टीम दुबई पुलिस की महिला सशक्तिकरण की कोशिशों का हिस्सा है. लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल्ला खलीफा अल मारी कहते हैं कि ये महिलाएं हर चुनौती को पार कर जाने और विशेषज्ञतों को हासिल करने के लिए जोश से भरी हुई हैं.
पहले से हैं पुलिस में
दुबई पुलिस में महिलाएं अलग-अलग विभागों और पदों पर पहले से काम करती रही हैं लेकिन स्वॉट टीम पहली बार बना गई है. इन महिलाओं को कड़े इम्तेहान के बाद चुना गया है.
खतरनाक अभियानों के लिए तैयार
ये महिलाएं विशेष अभियानों के लिए तैयार हो रही हैं जिनमें छापमेरी, स्नाइपर और टैक्टिकल शूटिंग जैसे खतरनाक काम भी शामिल होते हैं.