अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान उड़ान भरते ही गिरा
१२ जून २०२५हादसा गुरुवार को दोपहर 1-2 बजे के बीच हुआ. विमान एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद गिर गया उसके बाद आग और काले धुएं की लपटें उठती दिखाई दीं. विमान एयरपोर्ट के पास नागरिक इलाके में गिरा है. जिस इमारत पर यह गिरा वह डॉक्टरों का एक हॉस्टल है. हादसे के बाद वहां तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया.
नागरिक उड्डयन विभाग के महानिदेशक फैज अहमद किदवई ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि विमान उड़ान भरने के पांच मिनट बाद मेगनी नगर के रिहायशी इलाके में गिर गया. विमान में 232 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे. एयर इंडिया की एआई 171 फ्लाइट ने लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. इसे वहां शाम 6.25 बजे उतरना था.
अहमदाबाद के सिटी पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "ऐसा लग रहा है कि हादसे में कोई जिंदा नहीं बचा." उन्होंने यह भी कहा कि विमान में सवार लोगों के अलावा कुछ स्थानीय लोग भी इसके शिकार बने हैं क्योंकि इस इलाके में दफ्तर और रिहायशी इमारतें हैं. बचाव के काम में जुटे राहतकर्मियों और सुरक्षा बलों ने 204 शव निकाले हैं. मलिक ने बताया कि इनमें विमान में सवार लोगों और कुछ उन लोगों के भी शव हैं जो उस इमारत में थे जिस पर विमान गिरा. अधिकारी हताहतों की सही संख्या पता करने में जुटे हैं.
विमान का आधा हिस्सा उस आवासीय इमारत पर गिरा जिसमें डॉक्टर अपने परिवार के साथ रहते थे. विमान का नोज और अगला पहिया कैंटीन पर गिरा जिसमें छात्र लंच कर रहे थे. हादसे के बाद एयरपोर्ट बंद कर दिया गया और सारी उड़ानें फिलहाल रद्द कर दी गई हैं.
विमान में कई देशों के यात्री शामिल
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि विमान में सवार 242 लोगों में 217, वयस्क और 11 बच्चे थे. एयर इंडिया के मुताबिक इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक थे. यात्रियों के जानमाल के नुकसान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है. अभी यह भी पता नहीं चल सका है कि जिस इमारत पर यह विमान गिरा क्या वहां भी कोई इसकी चपेट में आया है.
एविएशन ट्रैकिंग साइट फ्लाइटरडार24 के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था जो सबसे आधुनिक यात्री विमानों में शामिल है. एयर इंडिया ने एक्स पर लिखा है, "फिलहाल हम जानकारी जुटा रहे हैं और जल्दी ही और जानकारी दी जाएगी. घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया है."
कई चैनलों पर चल रही तस्वीरों में मलबे को जलते हुए देखा जा सकता था. इन्हीं तस्वीरों में लोगों को स्ट्रेचर पर रख कर एंबुलेंस की ओर ले जाते भी देखा गया.
अहमदाबाद एरपोर्ट पर एयरट्रैफिक कंट्रोल के मुताबिक विमान ने स्थानीय समय के मुताबिक 1.39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी थी. इसके तुरंत बाद आपातकालीन संकेत देते हुए संपर्क किया गया लेकिन उसके बाद विमान से कोई जवाब नहीं मिला. फ्लाइटरडार 24 का कहना है कि उसे विमान से आखिरी सिग्नल इसके उड़ान भरने के कुछ सेकेंडों बाद मिला था. वेबसाइट का कहना है, "इसमें शामिल विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था जिसका रजिस्ट्रेशन वीटी-एएनबी था."
बोइंग की प्रतिक्रिया
विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग का कहना है कि उसे शुरुआती रिपोर्ट मिल गई है और वह ज्यादा जानकारी जुटाने पर काम कर रही है. इस हादसे की खबर आते ही बोइंग के शेयरों की कीमत 6.8 फीसदी गिर गए. बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान एक चौड़ी बॉडी और दो इंजिन वाला विमान है. एविएशन सेफ्टी नेटवर्क डाटाबेस के मुताबिक बोइंग 787 पहली बार दुर्घटना का शिकार हुआ है. बोइंग 787 विमाव 2009 में लॉन्च हुआ था. दुनिया भर की दर्जन भर से ज्यादा एयरलाइनों को 1,000 से ज्यादा विमानों की डिलीवरी दी गई है.
एयर इंडिया के चेयरमैन नटराजन चंद्रसेखरन ने कहा है कि इस वक्त, "हमारा ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों को सहयोग देने पर है." उन्होंने एक्स पर लिखा है कि एयरलाइन ने एक आपातकालीन केंद्र और सहयोग दल बनाया है जो फ्लाइट में सवार लोगों के परिजनों को जानकारी दे रहे हैं.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह हादसा, "दिल तोड़ने वाला है जिसे शब्दों में नहीं बयान किया जा सकता." एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा है, "इस दुखद घड़ी में मैं उन सब लोगों के साथ हूं जो इस हादसे के पीड़ित हैं." प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने राहत और बचाव के काम में लगे अधिकारियों और मंत्रियों से बात की है.
दुनियाभर से संवेदनाएं
जर्मनी के चांसलर फ्रीडरिष मैर्त्स ने अहमदाबाद विमान हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, "अहमदाबाद, भारत से एक विमान दुर्घटना के बाद कई मौतों की भयानक तस्वीरें और खबरें मिल रही हैं. हमारी संवेदनाएं प्रधानमंत्री मोदी और हमारे भारतीय दोस्तों के साथ हैं."
यूनाइटेड किंगडम के किंग चार्ल्स तृतीय ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह और उनकी पत्नी क्वीन कैमिला "आज सुबह अहमदाबाद में हुई भयानक घटना से बुरी तरह सदमे में हैं."
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कियर स्टार्मर ने बयान जारी कर कहा है, "लंदन आ रहे विमान में ब्रिटिश नागरिक थे जो भारतीय शहर अहमदाबाद में गिर गया, वहां से आ रही तस्वीरें विनाशकारी हैं."
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि वह एयर इंडिया दुर्घटना के बारे में जानकर गहरे सदमे में हैं, जिसमें सभी 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्यों के मारे जाने की आशंका है.
बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने अहमदाबाद विमान हादसे पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, "अहमदाबाद में 242 यात्रियों को ले जा रही एयर इंडिया की उड़ान के दुखद दुर्घटनाग्रस्त होने से स्तब्ध हूं."
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विमान दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं. पुतिन ने अपने संदेश में कहा, "अहमदाबाद हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना के दुखद परिणामों पर मेरी गहरी संवेदनाएं स्वीकार करें."
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने कहा, "अहमदाबाद में एक यात्री विमान दुर्घटना की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. त्रासदी के इस समय में, ऑस्ट्रेलिया सभी प्रभावित लोगों के साथ है."
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "आज अहमदाबाद के पास एयर इंडिया की उड़ान के दुखद दुर्घटनाग्रस्त होने से दुखी हूं. हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं."