रूस का किसी पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है: पुतिन
प्रकाशित २ सितम्बर २०२५आखिरी अपडेट २ सितम्बर २०२५अंतरराष्ट्रीय छात्रों को खूब रास आ रहा है जर्मनी
जर्मन एकेडमिक एक्सचेंज सर्विस (DAAD) के एक नए अध्ययन के अनुसार, अंग्रेजी भाषा के पाठ्यक्रम, अपेक्षाकृत कम ट्यूशन फीस और आकर्षक करियर की संभावनाएं कुछ ऐसे कारण हैं, जिनकी वजह से जर्मनी विदेशी छात्रों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य बना हुआ है.
डीएएडी द्वारा जर्मनी के विश्वविद्यालयों में सर्वे किए गए 20,888 अंतरराष्ट्रीय छात्रों में से तीन-चौथाई ने कहा कि वे जर्मनी में पढ़ाई करने के अपने फैसले से संतुष्ट थे और इसकी सिफारिश करेंगे. लगभग दो-तिहाई ने ग्रैजुएट होने के बाद में देश में ही रहन की योजना बनाई.
लगभग 75 विदेशी छात्रों ने जर्मन परिसरों में स्वागत महसूस करने की बात कही, लेकिन कुछ ने समस्याओं की भी सूचना दी. लगभग आधे विदेशी छात्रों और आप्रवासी पृष्ठभूमि वाले आधे जर्मन छात्रों ने भी कभी-कभी भेदभाव का अनुभव करने की बात कही, खासकर आवास की तलाश करते समय या जर्मन नौकरशाही से निपटते समय. कुछ अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने यह भी कहा कि उन्हें जर्मन छात्रों के साथ संपर्क बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
जर्मनी में रिकॉर्ड 40 फीसदी कर्मचारी पार्ट-टाइम काम कर रहे हैं
जर्मनी में पार्ट-टाइम काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. इंस्टीट्यूट फॉर एम्प्लॉयमेंट रिसर्च (IAB) द्वारा मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 40.1 फीसदी तक पहुंच गया है.
2024 की समान तिमाही की तुलना में, पार्ट-टाइम कर्मचारियों की संख्या 1.3 फीसदी बढ़कर 1.69 करोड़ हो गई, जबकि फुल-टाइम कर्मचारियों की संख्या 0.7 फीसदी घटकर 2.53 करोड़ रह गई. आईएबी के विशेषज्ञ एन्जो वेबर ने कहा कि 1990 के दशक में पार्ट-टाइम काम एक अपवाद था, लेकिन अब यह एक सामान्य बात हो गई है.
एजेंसी के अनुसार, पार्ट-टाइम कर्मचारी औसतन 18.62 घंटे प्रति सप्ताह काम कर रहे हैं, जो एक नया रिकॉर्ड है. आईएबी के अनुसार, दूसरी तिमाही में देश भर में कुल रोजगार में लोगों की संख्या साल-दर-साल थोड़ी बढ़कर 4.6 करोड़ हो गई. वेबर ने बताया, "दो साल की मंदी के बाद भी रोजगार का एक नया रिकॉर्ड बना है, लेकिन फुल-टाइम नौकरियां अभी भी अपने चरम से 2 लाख से ज्यादा कम हैं."
अफगानिस्तान भूकंप में मरने वालों की संख्या 1,400 के पार
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 1,400 से ज्यादा हो गई है. समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने पुष्टि की कि 31 अगस्त की देर रात आए 6.0 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और कई झटकों से 1,411 लोगों की मौत हो गई और 3,124 अन्य घायल हो गए.
तालिबान के एक अन्य प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने एक बयान में कहा कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान अभी भी जारी है. उन्होंने बताया कि दर्जनों कमांडो यूनिट्स को उन क्षेत्रों में तैनात किया गया है जहां विमान उतर नहीं पा रहे हैं, ताकि मलबे के नीचे से घायलों को निकाला जा सके और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके.
अफगान रेड क्रिसेंट सोसाइटी (ARCS) ने पहले 1,124 लोगों के मरने की सूचना दी थी और यह भी कहा था कि भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित कुनार क्षेत्र में 8,000 से ज्यादा घर नष्ट हो गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का अनुमान है कि भूकंप से सीधे तौर पर 12,000 लोग प्रभावित हुए हैं.
रूस का किसी पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है: पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार, 2 सितंबर को यूक्रेन के नाटो सदस्यता के इरादे को एक बार फिर खारिज कर दिया और संभावित रूसी आक्रामकता को लेकर यूरोपीय देशों की चिंताओं को निराधार बताया. यह बात उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के समापन की स्मृति में बीजिंग में एक समारोह से पहले स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान कही.
पुतिन ने कहा कि रूस ने कभी भी यूरोपीय संघ में यूक्रेन की सदस्यता का विरोध नहीं किया लेकिन यूक्रेन का नाटो में शामिल होना अस्वीकार्य है. उन्होंने इस डर को खारिज कर दिया कि रूस अन्य यूरोपीय देशों पर हमला करने की योजना बना रहा है. पुतिन ने ऐसे विचारों को या तो एक "उत्तेजना" या "अक्षमता" का संकेत बताया. उन्होंने जोर देकर कहा, रूस का किसी पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है और इस बात पर बल दिया कि यूक्रेन में मॉस्को का एकमात्र लक्ष्य अपने हितों की रक्षा करना था.
पुतिन ने पिछले महीने अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ हुई अपनी बैठक की सराहना की और यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए वॉशिंगटन के साथ आगे बातचीत की उम्मीद जताई. पुतिन ने कहा, "संघर्ष समाप्त होने की स्थिति में यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के विकल्प हैं और मुझे लगता है कि यहां आम सहमति खोजने का अवसर है." रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन पर आक्रमण शुरू किया था और 2014 में उसने अवैध रूप से क्रीमिया के यूक्रेनी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था.
दिल्ली दंगा मामले में उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज
दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार, 2 सितंबर को फरवरी 2020 के दिल्ली दंगों के पीछे कथित साजिश से जुड़े यूएपीए मामले में अभियोजन का सामना कर रहे उमर खालिद, शरजील इमाम सहित अन्य कार्यकर्ताओं की जमानत याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाते हुए सभी अपीलों को खारिज कर दिया.
शरजील इमाम, उमर खालिद, अतहर खान, अब्दुल खालिद सैफी, गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर, शिफा उर रहमान, मोहम्मद सलीम खान और शादाब अहमद की जमानत याचिका पर अलग-अलग आदेश जस्टिस नवीन चावला और जस्टिस शालिंदर कौर की बेंच ने सुनाया.
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश के मामले में एक और आरोपी तस्लीम अहमद की भी जमानत याचिका खारिज कर दी है. आरोपियों की जमानत याचिकाओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ओर से बहस करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने 9 जुलाई को हाई कोर्ट को बताया कि राष्ट्र के खिलाफ काम करने के आरोपियों को तब तक जेल में रहना चाहिए जब तक कि उन्हें दोषी नहीं ठहराया जाता या बरी नहीं कर दिया जाता. उसी दिन हाई कोर्ट ने जमानत याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
अजरबैजान ने भारत पर SCO में सदस्यता रोकने का आरोप लगाया
अजरबैजान ने भारत पर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की पूर्ण सदस्यता के लिए उसके आवेदन को रोकने का आरोप लगाया है. अजरबैजान के मीडिया ने दावा किया कि पाकिस्तान के साथ उसके घनिष्ठ संबंधों की वजह से भारत वैश्विक मंचों पर बाकू से बदला ले रहा है. अजरबैजान ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली का यह फैसला ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को बाकू के समर्थन से जुड़ा है और भारत ने बहुपक्षीय कूटनीति के सिद्धांतों का उल्लंघन किया है.
ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर की गई भारत की सैन्य कार्रवाई थी. इस दौरान अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया था.
चीनी शहर तियानजिन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ एक बैठक के दौरान, अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हम अलीव ने भारत पर पाकिस्तान की जीत के लिए इस्लामाबाद को बधाई दी. स्थानीय अखबार सबाह के अनुसार, अलीव ने कहा कि नई दिल्ली की कार्रवाइयों के बावजूद, बाकू इस्लामाबाद के साथ भाईचारे को प्राथमिकता देगा. उन्होंने शरीफ के साथ अजरबैजानी-पाकिस्तानी अंतर-सरकारी आयोग के भीतर व्यापार और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की. अजरबैजान के राष्ट्रपति ने दावा किया कि पाकिस्तान के साथ उनके देश का रिश्ता करीबी राजनीतिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंधों पर आधारित है.
जर्मनी में कार्ड से बढ़ा पेमेंट का चलन
जर्मनी के लोग भले ही कैश को लेकर अपने लगाव के लिए जाने जाते हों, लेकिन अब रिकॉर्ड संख्या में लोग कार्ड से भुगतान कर रहे हैं, यहां तक कि छोटे-मोटे रोजमर्रा के लेनदेन के लिए भी और अक्सर कॉन्टैक्टलेस तरीकों से. 2025 की पहली छमाही में ही 4 अरब से ज्यादा कार्ड लेनदेन दर्ज किए गए हैं.
जर्मनी के सबसे लोकप्रिय डेबिट कार्ड, जिरोकार्ड, का संचालन करने वाली फ्रैंकफर्ट स्थित कंपनी यूरो कार्टेनसिस्टेमे के अनुसार, यह 2024 की पहली छमाही की तुलना में 5.3 फीसदी की उछाल है. वहीं कार्ड से भुगतान के लिए औसत मूल्य सीमा भी लगातार गिर रही है. 2024 में यह पहली बार 40 यूरो से नीचे आई थी और इस साल की पहली छमाही में यह एक नए निचले स्तर 37.28 यूरो पर पहुंच गई. कुल मिलाकर, जनवरी से अब तक जर्मनी में लोगों ने कार्ड से कुल 150.7 अरब यूरो का भुगतान किया है.
जर्मनी में अब ज्यादातर कार्ड लेनदेन (87.5%) संपर्क रहित तरीके से किए जाते हैं. यह दुनिया के बाकी हिस्सों के लिए एक छोटा कदम हो सकता है, लेकिन डेटा-सुरक्षा के प्रति जागरूक जर्मनों के लिए यह एक बहुत बड़ी छलांग है. यूरो कार्टेनसिस्टेमे के अनुसार, कोविड-19 महामारी इस बदलाव का एक प्रमुख कारण थी, क्योंकि कार्ड भुगतान खासकर कॉन्टैक्टलेस, को नकद के भौतिक आदान-प्रदान की तुलना में ज्यादा सुरक्षित माना गया.
जर्मन विदेश मंत्री वाडेफुल ने बेंगलुरु से भारत यात्रा की शुरुआत की
जर्मनी के विदेश मंत्री योहान वाडेफुल ने मंगलवार, 2 सितंबर को बेंगलुरु से भारत की दो दिवसीय यात्रा शुरू की. इस यात्रा का उद्देश्य जर्मनी और भारत के बीच संबंधों को गहरा करना है. उन्होंने एक्स पर कहा कि दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी में सुरक्षा, सहयोग से लेकर प्रौद्योगिकी, नवाचार, और कुशल श्रमिकों तक बहुत बड़ी संभावनाएं हैं. इससे पहले 1 सितंबर को उन्होंने भारत को जर्मनी की आर्थिक और रणनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए एक केंद्रीय वैश्विक भागीदार बताया था.
वाडेफुल ने कहा, "हम अपने संबंधों को सभी क्षेत्रों में गहरा करना चाहते हैं और उन क्षेत्रों में इसे मजबूत करना चाहते हैं जहां काफी क्षमता मौजूद है." उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने के लिए हम भारत और यूरोपीय संघ के बीच नियोजित मुक्त व्यापार समझौते पर जल्द से जल्द हस्ताक्षर करना चाहते हैं.
बेंगलुरु, जिसे भारत की सिलिकॉन वैली के रूप में जाना जाता है, वाडेफुल गोएथे इंस्टीट्यूट में जर्मन भाषा सीखने वाले भारतीय छात्रों से मिलेंगे. इसके बाद वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मुख्यालय का दौरा करेंगे.
बेंगलुरु में मर्सिडीज-बेंज और एसएपी जैसी प्रमुख जर्मन कंपनियों की भारतीय शाखाओं का दौरा करने के बाद, वाडेफुल नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. नई दिल्ली में बुधवार को वो कई बैठकों में हिस्सा लेंगे.
रूस के लिए लड़ते हुए 2,000 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए: दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी (एनआईएस) का अनुमान है कि रूस के लिए यूक्रेन में लड़ने के लिए भेजे गए लगभग 2,000 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए हैं. यह जानकारी दक्षिण कोरिया के एक सांसद ने दी है.
दक्षिण कोरिया के एक सांसद, ली सेओंग-कवेन, ने मंगलवार को एनआईएस से एक ब्रीफिंग के बाद संवाददाताओं को बताया कि अप्रैल में एनआईएस द्वारा अनुमानित 600 मौतों से यह संख्या काफी बढ़ गई है. पश्चिमी और दक्षिण कोरियाई खुफिया सेवाओं के अनुसार, उत्तर कोरिया ने पिछले साल रूस में 10,000 से ज्यादा सैनिक भेजे, जिनमें से अधिकांश को यूक्रेन की सीमा से लगे कुर्स्क क्षेत्र में तैनात किया गया है.
प्योंगयांग ने अप्रैल में ही रूस में सैनिकों को भेजने की बात स्वीकार की थी और यह भी माना था कि उसके कुछ सैनिक कार्रवाई में मारे गए हैं. जुलाई में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने मारे गए सैनिकों के रिश्तेदारों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की थी. रिपोर्टों के अनुसार, इन सैनिकों की तैनाती नवंबर 2024 में शुरू हुई थी.
यूरोपीय संघ 2025 में रक्षा खर्च का नया रिकॉर्ड बनाएगा
यूरोपीय संघ इस साल सैन्य खर्च के लिए 381 अरब यूरो खर्च करके एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. यूरोपीय रक्षा एजेंसी (ईडीए) ने बताया कि पिछले साल, यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों ने सामूहिक रूप से 343 अरब यूरो का सैन्य खर्च किया था, जो पिछले साल से लगभग 20 फीसदी ज्यादा था. 2025 के लिए 10 फीसदी की और वृद्धि का अनुमान अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दबाव और 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के बाद सैन्य खर्च को बढ़ाने के लिए यूरोपीय संघ और नाटो सदस्यों द्वारा की गई सामूहिक सहमति का सीधा परिणाम है.
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख के अनुसार, यह संघ अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रक्षा पर रिकॉर्ड मात्रा में खर्च कर रहा है और इसे रोकने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ अपने पास मौजूद हर वित्तीय और राजनीतिक साधन का उपयोग करेगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज रक्षा एक अच्छी चीज नहीं है, बल्कि हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए मौलिक है और यह घोषणा की कि यह यूरोपीय रक्षा का युग होना चाहिए.
कांग्रेस और आरजेडी के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि सहकारी संघ का वर्चुअल उद्घाटन किया और बिहार की जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर उनकी मां को गाली देने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के मंच से उनकी मां को अपमानित किया गया. उन्हें गालियां दी गईं. मोदी ने कहा, "ये सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं, बल्कि देश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है."
मोदी ने कहा, "मेरी मां को दी गई गालियों से मुझे गहरा दुःख पहुंचा है. मेरी मां का राजनीति से कुछ लेना-देना नहीं था, तो आरजेडी-कांग्रेस ने उनके साथ दुर्व्यवहार क्यों किया." उन्होंने आगे कहा, "एक गरीब मां की तपस्या, उसके बेटे की पीड़ा ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते. ये नामदार लोग तो सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं."
बिहार के दरभंगा में 27 अगस्त को "वोटर अधिकार यात्रा" के दौरान पीएम मोदी और उनकी मां के लिए कथित आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के आरोप लगे थे.
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 से लिया संन्यास
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि वो अब टेस्ट क्रिकेट पर पूरा ध्यान देंगे. साथ ही वो 2027 के वर्ल्ड कप के लिए खुद को फिट रखना चाहते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आधिकारिक तौर पर उनके संन्यास की पुष्टि कर दी है.
35 साल के स्टार्क ने 65 टी-20 मैचों में 79 विकेट लेकर देश के सबसे सफल तेज गेंदबाज के रूप में संन्यास लिया है. एक बयान में स्टार्क ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट हमेशा से ही मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है. मैंने टी20 इंटरनेशनल के हर मैच का मजा उठाया है. खासकर 2021 के टी20 वर्ल्ड कप का, क्योंकि उसमें खिताबी जीत और टीम के साथ शानदार अनुभव रहा."
सूडान में भूस्खलन से 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत
अकाल और मानवीय संकटों से जूझ रहे सूडान के पश्चिमी दारफूर क्षेत्र में एक बड़े भूस्खलन ने एक गांव को पूरी तरह से तबाह कर दिया है, जिसमें 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. यह जानकारी सोमवार को उस क्षेत्र को नियंत्रित करने वाले एक विद्रोही समूह ने दी है.
सूडान लिबरेशन मूवमेंट/आर्मी नामक विद्रोही समूह ने बताया कि लगातार कई दिनों की बारिश के बाद रविवार को तारासिन गांव में यह भूस्खलन हुआ. समूह ने कहा कि इस आपदा में गांव में केवल एक ही व्यक्ति जीवित बचा है. समूह के अनुसार, "शुरुआती जानकारी बताती है कि गांव के सभी निवासियों, जिनकी संख्या 1,000 से ज्यादा होने का अनुमान है, की मौत हो गई है, जिसमें केवल एक ही व्यक्ति जीवित बचा है."
विद्रोही समूह ने संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों से पीड़ितों के शवों को निकालने में मदद करने की अपील की है. सूडान वर्तमान में तीसरे साल एक घातक गृहयुद्ध से जूझ रहा है और दुनिया के सबसे खराब मानवीय संकटों में से एक का सामना कर रहा है. दारफूर के कुछ हिस्सों में अकाल की घोषणा भी की जा चुकी है.
सेमीकंडक्टर का "ग्लोबल हब" बनेगा भारत: मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 2 सितंबर को नई दिल्ली में "सेमीकॉन इंडिया 2025" का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मोदी ने कहा दुनिया अब भारत पर भरोसा करती है और देश के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर उद्योग का भविष्य बनाने के लिए तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार जल्द ही सेमीकंडक्टर सेक्टर में अगली पीढ़ी के सुधार शुरू करेगी.
मोदी ने बताया कि भारत 2025 के अंत तक वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर देगा. मोदी ने कहा कि माइक्रोन और टाटा द्वारा परीक्षण चिप्स का उत्पादन पहले से ही किया जा रहा है. उन्होंने कहा इससे पता चलता है कि भारत सेमीकंडक्टर क्षेत्र में कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है.
"सेमीकॉन इंडिया 2025" के मौके पर केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मोदी को पहला मेड-इन-इंडिया सेमीकंडक्टर चिप भेंट किया. वैष्णव ने मोदी को विक्रम 32-बिट प्रोसेसर और चार स्वीकृत परियोजनाओं के परीक्षण चिप्स भी भेंट किए. यह प्रोसेसर इसरो की सेमीकंडक्टर लैबोरेटरी में विकसित किया गया है.
भारत का सेमीकंडक्टर बाजार 2023 में 38 अरब डॉलर से बढ़कर 2024-2025 में 45-50 अरब डॉलर का हो गया, और सरकार का लक्ष्य 2030 तक इसे 100-110 अरब डॉलर तक पहुंचाने का है. भारत में फिलहाल 18 अरब डॉलर के निवेश के साथ 10 सेमीकंडक्टर परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं, जिनमें नोएडा और बेंगलुरु में दो नई 3-नैनोमीटर डिजाइन सुविधाएं शामिल हैं.
भारत में अब तक टेस्ला को सिर्फ 600 ऑर्डर मिले: रिपोर्ट
ब्लूमबर्ग न्यूज ने मंगलवार रिपोर्ट दी है कि जुलाई के मध्य में भारत में बिक्री शुरू करने के बाद से टेस्ला को 600 से ज्यादा कारों के ऑर्डर मिले हैं, जो कंपनी की अपनी उम्मीदों से कम है.
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इलॉन मस्क के नेतृत्व वाली ईवी निर्माता कंपनी इस साल भारत में 350 से 500 कारें भेजने की योजना बना रही है, जिनमें से पहली खेप सितंबर की शुरुआत में शंघाई से आएगी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि डिलीवरी शुरू में मुंबई, दिल्ली, पुणे और गुरुग्राम तक सीमित होगी. शिपमेंट का आकार कारों के लिए प्राप्त पूर्ण भुगतान के साथ-साथ कंपनी की उन चार शहरों के बाहर डिलीवरी करने की क्षमता पर आधारित है जहां इसकी भौतिक उपस्थिति है. जुलाई में टेस्ला ने भारत में वाई मॉडल लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 59.89 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 73.89 लाख रुपये है.