ज्यादातर लोग सोचते हैं कि खेती से रोजीरोटी कमाना मुश्किल है. आम लोगों की कल्पना में किसान हमेशा लाचार और जरूरतमंद ही होता है. लेकिन इंजीनियर से किसान बने प्रदीप कुमार खेती को सबसे ज्यादा मुनाफे वाले कारोबारों में बताते हैं. उनका कहना है कि खेती के आधुनिक और टिकाऊ तरीके अपनाए जाएं तो पैसा पेड़ों पर उगने वाली कहावत सच हो सकती है.