मौत के कुंए में जान की बाजी लगाती महिला करतबबाज
इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा प्रांत में महिला बाइक राइडर मौत के कुंए में जान की बाजी लगाकर करतब दिखाती हैं. वे ऐसा अपना घर चलाने के लिए करती हैं.
मौत का कुंआ और महिला बाइक चालक
श्री वाह्युनी जब 17 साल की थी तब से मौत के कुंए में बाइक चला रही हैं. अब 25 साल की हो चुकी श्री वाह्युनी सुमात्रा प्रांत के मेले में करतब दिखाती हैं.
जोखिम भरा स्टंट
मौत के कुंए में सवारी करने के लिए साहस की जरूरत होती है. बाइक राइडर्स ट्रैक पर हेलमेट नहीं पहनते हैं. वाह्युनी हमेशा एक अन्य बाइकर के साथ सवारी करती हैं, और कभी-कभी पांच लोग गोलाकार ट्रैक पर करतब दिखाते हैं.
हर रात पांच घंटे काम
मेले में वाह्युनी रात में कम से कम पांच घंटे काम करती हैं. उनकी पांच साल की बेटी है और वह यह काम अपनी बेटी को पालने के लिए करती हैं.
करतब दिखाती महिलाओं की जोड़ी
श्री वाह्युनी के साथ करतब दिखाने के लिए एक महिला राइडर होती है. दोनों मिलकर मौत के कुंए में हैरतअंगेज स्टंट दिखाती हैं.
दर्शकों की वाहवाही
इन महिला बाइक राइडर्स को देख दर्शक भी घबरा जाते हैं और वे उनका हौसला बढ़ाने के लिए पैसे भी देते हैं.
टिप से चलता है खर्चा
वाह्युनी को साप्ताहिक वेतन मिलता है, लेकिन टिप से उसे अपने छोटे परिवार के किराए और रोज की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है. वह मानती हैं कि उसके लिए नई नौकरी ढूंढना या खुद से कारोबार शुरू करना मुश्किल है.
विकल्प की तलाश
वाह्युनी कहती हैं, "मैं सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर रही हूं. मुझे लगता है कि मैं इस तरह काम आगे नहीं कर सकती हूं."