9 शहरों में होगा 2011 का महिला फुटबॉल विश्व कप
१ अक्टूबर २००८2011 की महिला फुटबॉल विश्व कप प्रतियोगिता के 32 मैच बर्लिन, फ्रेंकफर्ट. ड्रेसडन, म्योन्शनग्लाडबाख़, आउग्सबुर्ग, सिन्शहाइम, लीवरकुसन, वोल्फस्बर्ग, बोखुम में खेले जाएंगे.
समारोह में उपस्थित स्टेफी जोन्स ने कहा कि दूसरे विश्व कप में आयोजन स्थल पांच या छह रखे जाते हैं लेकिन हमने इनकी संख्या बढ़ाई है क्योंकि हम पूरे देश में फुटबॉल का बुखार देखना चाहते हैं.
सोलह देशों वाले महिला फुटबॉल विश्व कप की शुरूआत 26 जून 2011 को होगी और फाइनल 17 जुलाई को खेला जाएगा.
समारोह में कांसलर अंगेला मैर्केल,जर्मन फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष थियो त्स्वांत्सिगर और आयोजन समिति की प्रमुख स्टेफी जोन्स उपस्थित थीं.
इस बात की अलोचना की जा रही थी कि पूर्वी जर्मनी के माग्डेबुर्ग और बीलेफेल्ड में मैच नहीं करवाने का निर्णय लिया गया.
माग्डेबुर्ग के मेयर लुट्ज़ ट्रुम्प्नर ने एक टीवी इंटरव्यु में कहा कि उन्हें बहुत निराशा हुई कि उनके शहर में महिला फुटबॉल विश्व कप का एक भी मैच नहीं होगा.
जबकि आयोजन समिति का कहना है कि पूर्वी जर्मनी के ड्रेसडन शहर में तो मैच होगा ही. साथ ही माग्डेबुर्ग स्टेडियम में आयोजन के लिये 30 लाख यूरो का ख़र्च आएगा.
2007 का विश्व कप चीन में पांच शहरों में खेला गया था जबकि 2003 का अमेरिका के छह शहरों में.
2007 में जर्मनी ने ब्राज़ील को 2 शून्य से हराकर महिला फुटबॉल का विश्व कप जीता था.