44 करोड़ रुपये में पड़ी रूनी को एक गाली
७ अप्रैल २०११बुधवार को यूनाइटेड मैनचेस्टर के स्ट्राइकर रूनी के किए इकलौते गोल की बदौलत चेल्सी चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार गया. रूनी मुकाबला तो जीते पर इसके कुछ ही देर बार उन्हें कोका कोला के फैसले का पता चला. कोका कोला की कोक जीरो लंबे समय से रूनी को अपने प्रचार में इस्तेमाल कर रही है.
गाली दी, करार गया
इंग्लैंड के स्ट्राइकर रूनी को पिछले साल सितंबर में भी कुछ दिनों के लिए हटाया गया था. तब उन पर कॉल गर्ल के साथ वक्त बिताने के आरोप लगे थे. बुधवार को इस बात की पुष्टि कर दी गई कि शुक्रवार को टीवी कैमरे पर हुई गाली गलौज के बाद कंपनी के साथ उनका करार आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. कोका कोला की तरीफ से जारी बयान में कहा गया है, "रूनी के साथ हमारा करार पिछले साल ही खत्म हो गया. कंपनी और रूनी ने मिल कर यह फैसला किया है कि इस करार को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. हम रूनी के अच्छे भविष्य की कामना करते हैं."
जीत मिली, नाम गया
इंग्लैंड के फुटबॉल संघ ने 25 साल के रूनी पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में 2 मैचों का प्रतिबंध लगाने का एलान किया है. वेस्ट हैम के साथ मैच में रूनी अपने तीसरे गोल का जश्न मनाने के जोश में टीवी कैमरों के सामने भाषा पर नियंत्रण को बैठे. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी अभद्र बातों को कई बार दोहराया भी. मैनचेस्टर यह मैच 2 के मुकाबले 4 गोल से जीत गया.
रूनी के करियर पर विवादों का साया पहले भी पड़ता रहा है. इससे पहले उन पर कॉल गर्ल के साथ रातें गुजारने का आरोप लगा. पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान भी उन पर दर्शकों के साथ विवाद में उलझने की बात सामने आई.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः वी कुमार