3डी प्रिंटर से निकली मछली, पकने को तैयार
इस्राएल की एक टेक कंपनी ने 3डी प्रिंटर से मछली बनाई है, जो पकाए जाने के लिए एकदम तैयार है. इस मछली को लैब में ही कोशिकाओं से बनाया गया है.
3डी प्रिंटर से निकली मछली
इस्राएली कंपनी ने फिश-फिलेट बनाया है, जिसके लिए मछली को थ्रीडी प्रिंटर से प्रिंट किया गया. यह फिलेट रेडी-टु-कुक है.
लैब में बनी मछली
इस मछली को जानवरों की कोशिकाओं का इस्तेमाल करके लैब में ही तैयार किया गया. स्टेकहोल्डर्स फूड नाम की फूड-टेक कंपनी ने इसे बनाया है.
कैसे बनी मछली?
स्टेकहोल्डर्स फूड ने सिंगापुर की मीट कंपनी उमामी मीट्स से समझौता किया है. उमामी मीट ने ग्रूपर मछली की कोशिकाएं निकालीं और उनसे फैट और मांसपेशियां बनाई गईं.
फिर प्रिंटिंग
स्टेकहोल्डर्स ने खासतौर पर बनाई गई बायो-इंक के जरिए थ्रीडी प्रिंटर से इस मछली को प्रिंट किया.
असली जैसी
कंपनी का दावा है कि इस मछली में वे सारे गुण हैं जो समुद्र से पकड़ी गई मछली में होते हैं.
एंटीबायोटिक मुक्त
कंपनी कहती है कि प्रक्रिया बहुत स्वच्छ और पारदर्शी है और उत्पाद एंटीबायोटिक्स से पूरी तरह मुक्त है.
2024 में शुरुआत
उमामी मीट्स अगले साल इस प्रोडक्ट को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. सिंगापुर के बाद इसे अमेरिका और जापान के बाजारों में उतारा जाएगा.