भारत: उपलब्धियों से भरा रहा साल 2022
दुनिया साल 2023 में कदम रखने जा रही है. साल 2022 भारत के लिए कई मायनों में खास रहा. भारत ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो उपलब्धियां हासिल कीं उन पर एक नजर.
5-जी की शुरूआत
भारत में 2022 में 5-जी की शुरूआत की गई, जिससे भारतीय टेलीकॉम सेक्टर को फलने-फूलने का मौका मिला और टेलीकॉम उपभोक्ताओं को नई तकनीक मिली. देशभर के 50 शहरों में अब तक 5-जी सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. 5-जी सेवा ग्राहकों को 4-जी की तुलना में 10 गुना तेज इंटरनेट सेवा देने में सक्षम है.
देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति
द्रौपदी मुर्मू के रूप में देश को पहली बार आदिवासी महिला राष्ट्रपति मिलीं. मुर्मू ने 25 जुलाई 2022 को 15वीं राष्ट्रपति पद की शपथ ली. मुर्मू ने 1997 में रायरंगपुर नगर पंचायत में एक पार्षद के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था.
जी-20 की अध्यक्षता
भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. देश में अगले साल 9 और 10 सितंबर को जी-20 की बैठकें होंगी. देश में 200 से अधिक बैठकें करीब 50 से ज्यादा शहरों में होनी है.
संविधान पीठ की सुनवाई लाइव
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ की सुनवाई की 27 सितंबर 2022 से लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो गई. इसका मतलब है कि अब लोग संविधान पीठ की सुनवाई सीधे अपने मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर पर देख सकते हैं. मौजूदा समय में सुप्रीम कोर्ट की अलग-अलग बेंचों के सामने 70 हजार से ज्यादा मामले लंबित हैं.
देश का पहला निजी रॉकेट
18 नवंबर को भारत ने अपने पहले ऐसे रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजा, जिसे भारत के प्राइवेट सेक्टर ने डिजाइन और तैयार किया था. इस रॉकेट का नाम है विक्रम–एस. भारत अब दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जहां निजी कंपनियां भी अपने बड़े रॉकेट लॉन्च करती हैं.
अग्नि-5 का परीक्षण
साल के आखिरी महीने में भारत ने देश की सबसे शक्तिशाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 के ट्रायल का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल ने 5500 किलोमीटर की दूरी पर टारगेट को सफलता से तबाह किया.