होंडुरास विवाद में कोस्टा रीका की मध्यस्थता
८ जुलाई २००९यह घोषणा अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने वाशिंग्टन में होंडुरास के सत्ता से हटाए गए राष्ट्रपति मानुएल ज़ेलाया से मुलाक़ात के बाद की. क्लिंटन ने कहा कि अमेरिका ज़ेलाया को फिर से राष्ट्रपति का पद सौंपे जाने का समर्थन करता है.
पहली मध्यस्थता वार्ता गुरुवार को कोस्टा रीका में होगी. ज़ेलाया ने होंडुरास रेडियो को वाशिंग्टन में बताया, हमारी पहली बैठक गुरुवार के लिए तय है. ज़ेलाया को हटाने जाने के बाद संसद द्वारा नियुक्त होंडुरास के अंतरिम राष्ट्रपति रोबैर्टो मिचेलेटी ने भी वार्ता के लिए सहमति दे दी है, लेकिन साथ ही कहा है कि ज़ेलाया की सत्ता में वापसी स्वीकार्य नहीं है.
मध्य अमेरिकी विवादों को सुलझाने में अनुभवी आरियास के लिए इस बार घनघोर विरोधियों के बीच सुलह कराने की है. ज़ेलाया का कहना है कि उनकी फिर से बहाली पर कोई सौदेबाज़ी नहीं होगी. 'यह सौदेबाज़ी नहीं है, यह सत्ता हथियाने वाले नेताओं के हटने की योजना पर बातचीत है.' इसके विपरीत मिचेलेटी ने कहा है कि हम बातचीत में इसलिए भाग ले रहे हैं 'क्योंकि हम होंडुरास में शांति और सौहार्द चाहते हैं.'
ज़ेलाया को राष्ट्रपति के कार्यकाल को बढ़ाने के प्रयासों और वेनेज़्वेला के वामपंथी राष्ट्रपति हूगो चावेज़ के साथ उनकी निकटता के कारण 28 जून को पद से हटा दिया गया था. पिछले रविवार देश वापस जाने की उनकी कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया था. उनके जहाज़ को रनवे पर नहीं उतरने दिया गया.
विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने ज़ेलाया से स्वदेश लौटने का प्रयास करने के बदले वार्ता करने को कहा है. आरियास ने वार्ता के परिणामों पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा, 'वे चाहेंगे कि उन्हें तब तक न जाने दिया जाए जब तक संधि न हो जाए.' क्लिंटन ने कहा है कि विवाद के सभी मुद्दों को अभी बातचीत के ज़रिए सुलझाया जाना चाहिए.
इस बीच होंडुरास के मुख्य न्यायाधीश खोर्गे रिवेरा ने राजनीतिक माहौल को नरम बनाने के लिए ज़ेलाया को क्षमादान देने का प्रस्ताव दिया है. वाशिंग्टन का दौरा कर रहे रिवेरा ने कहा है कि यह संभव है कि पदच्युत राष्ट्रपति को देशद्रोह, पद के दुरुपयोग और अदालती फ़ैसलों के अनादर जैसे अपराधों के लिए माफ़ी दे दी जाए.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: मानसी गोपालकृष्णन