हैट्रिक से चुका जर्मनी, हॉकी विश्व कप में हारा
१३ मार्च २०१०1986 के बाद अब ऑस्ट्रेलिया हॉकी विश्व चैंपियन बना है. शनिवार को नई दिल्ली में हुए रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो साल से जीत रही जर्मनी का सिलसिला तोड़ा और उसे 2-1 से हरा दिया. 59 वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के लिए निर्णायक गोल ल्यूक ड्योर्नर ने किया. फिर जर्मनी आगे नहीं बढ़ सका.
जब मैच एक एक पर बराबर हुआ तो लग रहा था कि तीसरी बार जीतने का कमाल शायद जर्मनी कर देगा. लेकिन 59 वें मिनट पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से हुए गोल ने बाज़ी पलट दी. मोरित्ज़ फ़ुर्स्ट ने जर्मनी को एक एक के स्कोर पर लाया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से पहला गोल छठें ही मिनट में एडी ओकेन्डन ने कर दिया था.
अगर जर्मनी इस विश्व कप में जीत जाता तो उसकी विश्व कप की यह लगातार तीसरी जीतत होती.
इसके पहले हॉलैंड ने इंग्लैंड को 4-3 से हराते हुए विश्व हॉकी कप का कांस्य पदक जीता. पहले हाफ़ में इंग्लैंड का पलड़ा भारी था. एश्ले जैक्सन ने इंग्लैंड को 3-1 की बढ़त दिलाई,. उन्होंने इंग्लैंड के लिए दो गोल ठोंके.
लेकिन सेंकड हाफ़ में हॉलैंड ने अपना पूरा दम लगा दिया. इंग्लैंड के डिफ़ेंडर का कहना था हमें लगता है कि हम कहीं रुक गए और हमने हॉकी खेलना बंद कर दिया था. हम पीछे हट गए. हम हॉलैंड जैसी ताकतवर टीम के साथ खेलते हुए हम ऐसा नहीं कर सकते थे. हॉलैंड के पास वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं. इतने शानदार फ़र्स्ट हाफ़ के बाद हारना निराशाजनक है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ आभा मोंढे
संपादनः एम गोपालकृष्णन